फंसे यात्रियों की मदद के लिए रेल प्रशासन की पहल
अग्निपथ योजना के विरुद्ध आंदोलन
रास्ते में फंसे यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई
जबलपुर। अग्निपथ योजना के विरोध में हुए उपद्रव के चलते बीच रास्ते में फंसे यात्रियों जी सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा एक तरफा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जो कि पमरे के जबलपुर एवं भोपाल मण्डल से होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या ०२७९२ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सिकंदराबाद स्पेशल। यह गाड़ी . २० जून २०२२ को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रातः ०६.०० बजे प्रस्थान कर, वाराणसी से ६.५५ बजे, ज्ञानपुर रोड़ से ०८.०२ बजे, प्रयागराज रामबाग से ०९.३० बजे, प्रयागराज जंक्शन से १०.०० बजे प्रस्थान करके, सतना से १३.०५ बजे, कटनी से १४.२२ बजे प्रस्थान करके, जबलपुर से १५.४५ बजे, इटारसी से १९.१० बजे प्रस्थान कर सिकंदराबाद २१ जून को प्रातः ११.३० बजे पहुंचेगी । गाड़ी के हाल्ट-ङ रास्ते में यह गाड़ी वाराणसी ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जंक्शन, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, सेवाग्राम, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम, काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी।