जबलपुर जिला प्रशासन हुआ एक्टिव
बाढ़ आपदा से राहत दिलाने मास्टर प्लान तैयार
जबलपुर
शहर में वर्षा ऋतु का आगमन हो चुका है।बाढ़ आपदाओं जैसे जल भराव,नाली नालों से पानी की निकासी का अवरूद्ध हो जाना, जर्जर मकानों का गिरना,लाइट बंद होना, पेड़ों का गिरना, घर में पानी का भर जाना ,सांप ,गुहेरे,बिच्छू का मकानों में घुसना,इंसान या जानवरों का नाले नालियों में गिरना या वह जाना आदि तमाम तरह की शिकायतों के निराकरण के लिए शासन स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं तथा जिला एवं शहरी भर में बाढ़ नियंत्रण कक्षों की स्थापना की जा चुकी है।शहर भर में जल प्लावन की स्थिति से निपटने और जनता को राहत दिलाने के लिए जबलपुर कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि बाढ़ आपदाओं से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्याओं से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष की सहायता प्राप्त करें।
(कलेक्टर इलैयाराजा टी ने की प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाएं दुरुस्त, कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जावेगी)
किसी भी प्रकार शिकायत के लिए इन कक्ष के फोन नंबरों पर सूचित कर सकते हैं..
बाढ़ नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रट 07612623925
नगर निगम 07612637502
फायर बिग्रेड 07612610917
होमगार्ड। 07612624850
विधुत टोलफ्री 1912
इन मोबाइल नंबर पर शिकायत दर्ज कर समस्याओं का निराकरण करवाएं