Vikas ki kalam

फिर से पैर पसार रहा है कोरोना, जानिए क्या कहते हैं ताजा हालातCoronavirus News

फिर से पैर पसार रहा है कोरोना, जानिए क्या कहते हैं ताजा हालात-Coronavirus News



नई दिल्ली ।

भारत में एक दिन में कोरोना के 11,739 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 4,33,89,973 पर पहुंच गई है। जिन मरीजों का इलाज किया जा रहा है, ऐसे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 92,576 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,999 हो गई है।

 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 92,576 हो गई है। जो कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है। वहीं, मरीजों के संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 797 की बढ़ोतरी हुई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 2.59 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.25 प्रतिशत आंकी गई है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 4,27,72,398 मरीज कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1।21 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 197।08 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

जमानत मिलने से पहले ही बढ़ गयी सजा,हिस्ट्रीशीटर बदमाश की बढ़ी मुश्किलें 

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।




एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने