Hero MotoCorp-बढ़ाने वाला है बाइक की कीमत
मुंबई । देश की प्रमुख टू-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई से मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमत में 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल और दूसरी कमोडिटीज की कीमतों में तेज बढ़ोतरी से कंपनी की उत्पादन लागत में भारी बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ी उत्पादन लागत की भरपाई के लिए कंपनी को उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि कीमतों में की जाने वाली बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और बाजार को लिए अलग-अलग हो सकती है। हाल के दिनों में कमोडिटी और कच्चे माल की कीमतों में
भारी बढ़त हुई है जिसकों देखते हुई कीमतें बढ़ाना बहुत जरूरी हो गया था। हीरो मोटोकॉर्प कई तरह के मॉडल बेचती है, जिसमें एंट्री-लेवल एचएफ100 से लेकर एक्सपल्स 200 4वी जैसी बाइक्स शामिल हैं। इससे पहले कंपनी ने इस साल अप्रैल में भी वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी थी, तब हर रेंज की बाइक्स और स्कूटर की कीमतों में 2000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई थी। कीमतों में इजाफा होने के बाद कंपनी की बिक्री पर कितना असर पड़ेगा, इसकी जानकारी जुलाई महीने में कंपनी की सेल्स रिपोर्ट में पता चल जाएगा। इस समय कंपनी के पास एंट्री लेवल बाइक्स से लेकर प्रीमियम पावरफुल इंजन वाली बाइक्स भी मौजूद हैं।