Vikas ki kalam

गो फर्स्ट का रैनी डे ऑफर, महज 1499 में करें हवाई सफर

 गो फर्स्ट का रैनी डे ऑफर,महज 1499 में करें हवाई सफर

go-firsts-monsoon-special-offer-air-travel-just-rs-1499



नई दिल्ली। 
गो फर्स्ट ने मानसून सीजन पर रेनी डे ऑफर की घोषणा की है। मानसून ऑफर के तहत घरेलू गार्गों पर हवाई किराया 1499 रुपए से शुरू हो रहा है। इस ऑफर का फायदा 7 से 10 जुलाई के बीच उठाया जा सकता है। इस दौरान बुकिंग की गई टिकट पर 26 जुलाई से 31 मार्च 2023 तक यात्रा की जा सकती है। इस ऑफर का फायदा पहले आओ और पहले पाओ आधार पर उठाया जा सकता है। ऑफर का फायदा उठाकर बुक की गई टिकट ट्रांसफरेबल नहीं है। इस ऑफर का फायदा दूसरे किसी ऑफर के साथ नहीं उठाया जा सकता है। गो फर्स्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को एयरलाइन की तरफ यात्रियों को स्पेशल ऑफर मिलता है। इस ऑफर के तहत अगर आप इस एयरलाइन से मंगलवार और बुधवार को ट्रैवल करते हैं अनलिमिटेड री-शेड्यूलिंग का फायदा मिलेगा। इसके अलावा फ्री मील और सीट सलेक्शन की सुविधा भी मिलती है।
एयरलाइन की तरफ से कपल्स के लिए 1000 रुपए का फ्री फूड हैम्पर और फैमिली के लिए 2000 रुपए का फ्री फूड हैम्पर मिलता है। इस ऑफर का फायदा 25 सितंबर 2022 तक उठाया जा सकता है। यह बुकिंग पीरियड है। ट्रैवल पीरियड 28 सितंबर 2022 तक है। एयरलाइन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से श्रीनगर के लिए हवाई किराया 3641 रुपए से शुरू हो रहा है। इसी तरह लेह के लिए हवाई किराया 1894 रुपए से शुरू हो रहा है। चेन्नई और कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर के लिए हवाई किराया 4425 रुपए से हो रहा है। गोवा के लिए मुंबई से हवाई किराया 2019 रुपए से शुरू हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने