24 घंटे में सामने आए 16159 नए कोरोना केस, 28 मरीजों की मौत
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 16,159 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 15,394 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। इस दौरान 28 कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत हो गई। देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 1 लाख 15 हजार 212 एक्टिव मरीज हैं। जबकि प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 3.56 फीसदी है। देशभर में कोरोना से अब तक 4 करोड़ 29 लाख 7 हजार 327 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 5 लाख 25 हजार 270 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है।
देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 9 लाख 95 हजार 810 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते मंगलवार को कोरोना वायरस के 615 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1043 लोग कोरोना से ठीक हुए। वहीं 3 संक्रमितों की मौत हो गई। दिल्ली में इस वक्त कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 2507 हैं।
वहीं मुंबई की बात करें तो बीते मंगलवार को 659 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 1289 लोग कोरोना से रिकवर हुए। मुंबई में अभी तक कोरोना से 10 लाख 90 हजार 103 लोग ठीक हो चुके हैं। मुंबई में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 6409 है। मुंबई में रिकवरी रेट 98 फीसदी है। वहीं महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 348 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,30,069 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के ये नए मामले मंगलवार को सामने आए। जिले में अभी 3,982 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। इस दौरान संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 11,909 है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ठाणे में अभी तक 7,13,829 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 165 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,55,024 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 165 नए मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,55,024 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,39,959 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 1027 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,038 लोगों की मौत हुई है। वहीं ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 334 नए मामले मिले। इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 12,91,117 तक पहुंच गई है। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 91 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,66,923 हो गई है।