Vikas ki kalam

जासूसी का आरोप झेल रहे सेना के 4 अधिकारी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

जासूसी का आरोपों की मार झेल रहे सेना के 4 अधिकारीयों ने ली सुप्रीम कोर्ट की शरण

4 army officers reached the Supreme Court after being accused of espionage




नई दिल्ली । 
भारतीय सेना के कर्नल और लेफ्टिनेंट रैंक के चार अधिकारियों ने अपने ही सैन्य अधिकारियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सैन्य अधिकारियों पर निजता के अधिकार का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि जासूसी के मामले में जांच के नाम पर पहले तो जबरन उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए फिर तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। इन चारों सैन्य अधिकारियों पर आरोप है कि वे "पटियाला पेग" नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा थे। सेना को शक है कि इस ग्रुप में पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव द्वारा घुसपैठ की। इन अधिकारियों ने उनके साथ कुछ सीक्रेट जानकारियों को भी साझा किया।
याचिका में बताया गया है कि जासूसी मामले को लेकर सेना ने जांच की और जिसमें इन चारों अधिकारियों को कोई लिंक नहीं पाया गया। बावजूद इसके सेना की साइबर सुरक्षा नीति का उल्लंघन करने के आरोप में सेना इनमें से 3 सैन्य अधिकारियों के निलंबित कर दिया था। जिसके बाद चारों सैन्य अधिकारियों ने अपने खिलाफ इस कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मामले की सुनवाई करने का अनुरोध किया। इन अधिकारियों ने अपनी याचिका ने कहा है कि क्या जीवन और आजादी का अधिकार नियमों का पालन किए बिना छीना जा सकता है और क्या उन्हें निजता का अधिकार उपलब्ध नहीं है? इन अधिकारियों अपने खिलाफ सेना के एक्शन को न्यायसंगत नहीं मानते उसके खिलाफ दलील दी कि इस प्रकार की कार्रवाई से उनके मौलिक अधिकारों का हनन हुआ है। इतना ही नहीं सेना की कार्रवाई से उनके करियर भी इसका बुरा असर पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने