जबरदस्ती मांग भरी और फिर 5 दिनों तक किया दैहिक शोषण
आरोपी के चंगुल से छूटी युवती ने पुलिस को सुनाई दास्तान
जबलपुर।
अधारताल थाना क्षेत्र में एक ब्यूटी पार्लर मे काम करने वाली युवती के साथ दुराचार misconduct का मामला सामने आया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने युवती के साथ लगातार ५ दिनों तक दुष्कर्म misconduct किया और बाद में मंदिर ले जाकर जबरदस्ती उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। आरोपी के चंगुल से छूटी लड़की ने ग्वारीघाट थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना अधारताल के कृषि नगर में हुई थी जिस पर पुलिस ने जीरों में मामला दर्ज कर केस डायरी अधारताल थाने भेजी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की।
इस मामले की जानकारी देते हुए अधारताल पुलिस ने बताया कि ग्वारीघाट निवासी २२ वर्षीय युवती ब्यूटी पार्लर में काम करती है, जो आर्डर मिलने पर घर-घर जाकर लोगों को मेकअप करती है। बताया गया है कि युवती और कृषि नगर निवासी जितेंद्र कोष्ठा के परिवारजनों के बीच पहले से ही मेल मुलाकात थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी जितेंद्र ने युवती को मेकअप कराने के बहाने अपने घर बुलाया और फिर रुम में ले जाकर उसके साथ misconduct दुष्कर्म किया। जब युवती ने विरोध किया तो उसने युवती को जबरदस्ती शिव मंदिर ले जाकर उसकी जबरन मांग भर दी और उसे घर पर ही बंधक बनाकर रखा रहा और लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।