क्रिप्टोकरेंसी बाजार ने मारी उछाल,इथेरियम का भी बाजार में बढ़ा दबदबा
नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में निरंतर उछाल जारी है और आज भी बाजार ने शार्ष का रुख किया हुआ है। क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन एक बार फिर से 1 ट्रिलियन डॉलर निकल गया है। भारतीय समयानुसार सुबह 9:25 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 4.33 फीसदी बढ़त के साथ 1.02 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। आज इथेरियम के साथ-साथ बिटकॉइन भी बढ़ रहा है।
क्वाइन मार्केट कैप के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक दूसरे सबसे बड़े क्वाइन इथेरियम में जबदस्त उछाल देखने को मिला है। इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 8.05 प्रतिशत बढ़कर 1,517.82 डॉलर पर पहुंच गया है। अगर हम बात करें पिछले 7 दिनों की तो ईथर में 39.91 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि हुई है। बिटकॉइन 3.06 फीसदी की तेजी के साथ 21,912.09 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। यह एक सप्ताह में 10.01 फीसदी बढ़ा है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व 41.3 फीसदी है तो इथेरियम 17.2 फीसदी है।
इथेरियम में इस सप्ताह आई तेजी के चलते इसका दबदबा लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से पॉलिगॉन मेटिक में पिछले सात दिनों में 59.31 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है। आज इसका बाजार भाव 0.9179 डॉलर है। आज खबर लिखने तक यह क्रिप्टोकरेंसी 14.63 प्रतिशत बढ़ चुकी थी। कल यह लगभग 9 फीसदी उछला था।