इस अवैध कॉलोनी पर चला निगम का बुलडोजर,नगर निगम द्वारा जर्जर एवं खतरनाक भवनो को गिराने का कार्य लगातार जारी
जबलपुर।
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए जान-माल की हानि न हो इसके लिए जर्जर एवं खतरनाक भवनों को तोड़ने की निरन्तर कार्यवाही नगर निगम अतिक्रमण एवं भवन शाखा के द्वारा की जा रही है। इस संबंध में निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि बारिश के मौसम में जनहानि रोकने एवं जान माल की रक्षा करने जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही संभाग स्तर पर की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गत दिवस कंधी लाल रैकवार, रैकवार धर्मशाला के पास, बरऊ मोहल्ला, द्वारका प्रसाद मिश्र वार्ड, के जर्जर भवन गिराने की कार्रवाई की गयी एवं कठौंदा प्लांट के पीछे गणेश नगर, दादा ठनठन गोपाल वार्ड में सपना नेमा, सकुन राय, हमराज सिंह राय द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था, जिसे भी तोड़ने की कार्रवाई की गई।
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए शहर के सभी वार्डों में चिन्हित जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है एवं इसके लिए अतिक्रमण शाखा, भवन शाखा एवं सभी संभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं। निगमायुक्त ने जर्जर एवं खतरनाक भवनों को तोड़ने के कार्य में लापरवाही न बरतने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इस संबंध में भवन अधिकारी ने भी इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई निरंतर जारी रखने के निर्देश आपने विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। आज की कार्यवाही में उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त वेद प्रकाश, सहायक यंत्री मनीष तड़से, सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी सागर बोरकर, शैलेन्द्र कौरव, नंद लाल, गुड्डू पाटकर, अक्षय सरागी, भवन शाखा से केदार नामदेव, राजन पटैल, दल प्रभारी राजू रैकवार, लक्ष्मण कोरी, मुकेश पारस, ब्रजेश तिवारी, बमबम तिवारी, अनंत मिश्रा, एहसान खान, सहायक दल प्रभारी पुरूषोत्तम चौधरी समय पाल छुट्टन ठाकुर, आदि उपस्थित रहे।