पंजाब के प्रसिद्ध गायक और दिवंगत राजनेता सिद्धू मूसेवाला एक बार फिर चर्चा में है। मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से जुड़ा है। यहां आगामी 17 जुलाई को उपचुनाव होना है। इन दिनों चुनावी प्रचार प्रसार चल रहा है। इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के होर्डिंग में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर भी है। उनकी तस्वीर के साथ 295 अंक भी अंकित है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आगामी उपचुनावों में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ लोगों के बीच लोकप्रियता को भुनाने के लिए सिद्धू मूसेवाला का इस्तेमाल कर रही है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुल्तान क्षेत्र में पीपी-217 सीट पर उपचुनाव होने हैं।
ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट पर दिखा विश्व का सबसे घिनौना जीव जानिए क्या है राज
नसबंदी के लिए लगी होड़
अमेरिका में गर्भपात कानून को पलटने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अचानक पुरुष नसबंदी के मामलों में तेजी आ गई है। अमेरिका में बीते कुछ दिनों में पुरुषों की नसबंदी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अधिकांश लोग पुरुष नसबंदी के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
ओहियो के क्लीवलैंड क्लिनिक ने जानकारी दी है कि नसबंदी के लिए अब पहले से अधिक रिक्वेस्ट आ रही है। क्लीवलैंड क्लिनिक के प्रवक्ता ने कहा कि पहले 1 दिन में 4 रिक्वेस्ट आती थीं लेकिन जब से गर्भपात कानून को लेकर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, उसके बाद तीन दिन में 90 रिक्वेस्ट आ चुकी हैं।
कोरोना काल में भारतीयों ने पचा डाली 3 लाख टन काजू
पाक में गधा चर्चा में
पाकिस्तानी कोर्ट में एक अजीब याचिका दायर की गई है, जो आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल गधों की तुलना भ्रष्ट नेताओं से करने पर मानहानि के खिलाफ कराची सिटी कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। आवेदक ने अपनी याचिका में कहा है कि बैरिस्टर अख्तर हुसैन शेख ने 26 जून को लरकाना में एक राजनीतिक अभियान के दौरान फेसबुक वीडियो में राजनेताओं की तुलना गधों से की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसकी शिकायत आवेदक ने संघीय जांच एजेंसी की साइबर क्राइम विंग से की थी, लेकिन शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर आवेदक ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
एस्टरॉयड की टक्कर से से पहले ही अलर्ट कर देगी यह प्रणाली
कैप्टन बन सकते हैं उपराष्ट्रपति
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस का विलय भाजपा में होगा। कैप्टन इन दिनों लंदन में हैं। वहां उनकी रीढ़ की हड्डी की सफल सर्जरी हो गई है। वे भारत लौटते ही विलय की प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे। भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव और उसके बाद पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन को मुख्य चेहरे के रूप में प्रस्तुत कर लोकसभा की 13 और विधानसभा की सभी 117 सीटों पर अकेली उतरेगी। भाजपा कैप्टन को उपराष्ट्रपति भी बना सकती है। इससे उसे पंजाब में अपना जनाधार बढ़ाने में मदद मिल सकती है।