मोबाइल पर बिजली बिल भेजे जाने का विरोध,जबलपुर के भगत सिंह मंच ने सौंपा ज्ञापन
जबलपुर।
शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह युवा विचार मंच ने मप्र विद्युत मंडल के मोबाइल पर बिल भेजने के विरोध में एक ज्ञापन सौंप कर अधिकारियों से कहा कि, मप्र जहां की आबादी ७५ प्रतिशत आज भी ग्रामीण इलाकों में निवास करती है, साथ ही उनका शिक्षा के क्षेत्र में यह पूरा इलाका अत्यंत पिछड़े की श्रेणी में आता है, ऐसे प्रदेश में हम स्वीजरलेंड जैसी व्यवस्था की उम्मीद आम जनता से कर रहे है, जो कहीं से न्याय उचित नहीं है। आज की तारीख में भी लोगों के पास एन्ड्रोईड फोन जिस पर विद्युत मंडल बिजली के बिल भेजना चाहता है, उपलब्ध नहीं है। अगर हैं भी तो वह इतने शिक्षित नहीं है कि उसका पढ़कर बिजली के बिल का भुगतान कर सवेंâ। एसी के चेम्बरों में बैठे हुए जवाबदार अधिकारी इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करते है, तो आने वाले समय में इस विषय पर गंभीर संकट खड़ा होगा, जिसका भुगतान प्रदेश की आम जनता को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह युवा विचार मंच के अध्यक्ष तजिन्दर सिंह, सचिव डिम्पी बिन्द्रा, बबलू कश्मीरि, सुनील कुमार पटेल, एड.रनवीर सिंह परिहार, दिनेश निखरे, कालू वीरजी, गोविंद बावरिया, शिवा बावरिया, अशोक पटेल, रवि ठाकुर, अशोक राजपूत आदि उपस्थित थे।
Read more
अवैध फ्लैक्स लगाने पर अब हो सकती है एफआईआर
विधायक संजय शर्मा के जबलपुर स्थित बंगले सहित कई ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड
अब युवाओं को लगेगी मुफ्त प्रिकॉशन डोज, जनिये कहाँ मिलेगा सुविधा का लाभ