Vikas ki kalam

मोबाइल पर बिजली बिल भेजे जाने का विरोध,जबलपुर के भगत सिंह मंच ने सौंपा ज्ञापन


मोबाइल पर बिजली बिल भेजे जाने का विरोध,जबलपुर के भगत सिंह मंच ने सौंपा ज्ञापन

Protest against sending electricity bill on mobile

 


जबलपुर।

शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह युवा विचार मंच ने मप्र विद्युत मंडल के मोबाइल पर बिल भेजने के विरोध में एक ज्ञापन सौंप कर अधिकारियों से कहा कि, मप्र जहां की आबादी ७५ प्रतिशत आज भी ग्रामीण इलाकों में निवास करती है, साथ ही उनका शिक्षा के क्षेत्र में यह पूरा इलाका अत्यंत पिछड़े की श्रेणी में आता है, ऐसे प्रदेश में हम स्वीजरलेंड जैसी व्यवस्था की उम्मीद आम जनता से कर रहे है, जो कहीं से न्याय उचित नहीं है। आज की तारीख में भी लोगों के पास एन्ड्रोईड फोन जिस पर विद्युत मंडल बिजली के बिल भेजना चाहता है, उपलब्ध नहीं है। अगर हैं भी तो वह इतने शिक्षित नहीं है कि उसका पढ़कर बिजली के बिल का भुगतान कर सवेंâ। एसी के चेम्बरों में बैठे हुए जवाबदार अधिकारी इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करते है, तो आने वाले समय में इस विषय पर गंभीर संकट खड़ा होगा, जिसका भुगतान प्रदेश की आम जनता को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह युवा विचार मंच के अध्यक्ष तजिन्दर सिंह, सचिव डिम्पी बिन्द्रा, बबलू कश्मीरि, सुनील कुमार पटेल, एड.रनवीर सिंह परिहार, दिनेश निखरे, कालू वीरजी, गोविंद बावरिया, शिवा बावरिया, अशोक पटेल, रवि ठाकुर, अशोक राजपूत आदि उपस्थित थे।

Read more

जबलपुर की इस सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे लोक शिक्षण आयुक्त,जनिये निरीक्षण के बाद क्या बोले अधिकारी


अवैध फ्लैक्स लगाने पर अब हो सकती है एफआईआर


विधायक संजय शर्मा के जबलपुर स्थित बंगले सहित कई ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड


अब युवाओं को लगेगी मुफ्त प्रिकॉशन डोज, जनिये कहाँ मिलेगा सुविधा का लाभ

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने