Vikas ki kalam

पश्चिम मध्य रेलवे का रक्षाबंधन पर तोहफा १२ ट्रिप चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन

पश्चिम मध्य रेलवे का रक्षाबंधन पर तोहफा
१२ ट्रिप चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन 

WCR will run special train on Rakshabandhan




जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा राखी पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य रक्षाबंधन स्पेशल गाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेनों का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

०२१८९/०२१९० रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य दो-दो ट्रिप रक्षाबंधन स्पेशल

गाड़ी संख्या ०२१८९ रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक ०५ अगस्त एवं १२.अगस्त (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से २२.१५ बजे प्रस्थान कर, २३.०८ बजे. विदिशा पहुँचकर, २३.१० बजे विदिशा से प्रस्थान कर, अगले दिन ००.२० बजे बीना पहुँचकर, ००.२५ बजे बीना से प्रस्थान कर, ०१.३० बजे सागर पहुँचकर, ०१.३५ बजे सागर से प्रस्थान कर, ०२.४० बजे दमोह पहुँचकर, ०२.४५ बजे दमोह से प्रस्थान कर, ०४.१० बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, ०४.१५ बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, ०५.३५ बजे मैहर पहुँचकर, ०५.३७ बजे मैहर से प्रस्थान कर, ०६.१५ बजे सतना पहुँचकर, ०६.२० बजे सतना से प्रस्थान कर, ०७.२० बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या ०२१९० रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक ०६ अगस्त एवं १३ अगस्त (शनिवार) को रीवा स्टेशन से १८.५० बजे प्रस्थान कर, १९.५५ बजे सतना पहुँचकर, २०.०० बजे सतना से प्रस्थान कर, २०.२८ बजे मैहर पहुँचकर, २०.३० बजे मैहर से प्रस्थान कर, २१.५० बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, २१.५५ बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, २३.२८ बजे दमोह पहुँचकर, २३.३० बजे दमोह से प्रस्थान कर, अगले दिन ००.३८ बजे सागर पहुँचकर, ००.४० बजे सागर से प्रस्थान कर, ०१.५५ बजे बीना पहुँचकर, ०२.०० बजे बीना से प्रस्थान कर, ०३.०० बजे विदिशा पहुँचकर, ०३.०२ बजे विदिशा से प्रस्थान कर, ०४.३० बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कम्पोजीशन.......

इस गाड़ी में ०१ वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, ०१ वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, ०५ वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, १० शयनयान श्रेणी, ०३ सामान्य श्रेणी, ०१ जनरेटर कार, एवं ०१ एसएलआरडी सहित कुल २२ कोच रहेंगे।

०२१७९/०२१९० रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य दो-दो ट्रिप रक्षाबंधन स्पेशल

गाड़ी संख्या ०२१७९ रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक ०७ अगस्त एवं १४ अगस्त (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से २१.१५ बजे प्रस्थान कर, २२.१८ बजे विदिशा पहुँचकर, २२.२० बजे विदिशा से प्रस्थान कर, अगले दिन ००.२० बजे बीना पहुँचकर, ००.२५ बजे बीना से प्रस्थान कर, ०१.३० बजे सागर पहुँचकर, ०१.३५ बजे सागर से प्रस्थान कर, ०२.४० बजे दमोह पहुँचकर, ०२.४५ बजे दमोह से प्रस्थान कर, ०४.१० बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, ०४.१५ बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, ०५.३५ बजे मैहर पहुँचकर, ०५.३७ बजे मैहर से प्रस्थान कर, ०६.१५ बजे सतना पहुँचकर, ०६.२० बजे सतना से प्रस्थान कर, ०७.२० बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या ०२१९० रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक ०८ अगस्त एवं १५ अगस्त (सोमवार) को रीवा स्टेशन से १८.५० बजे प्रस्थान कर, १९.५५ बजे सतना पहुँचकर, २०.०० बजे सतना से प्रस्थान कर, २०.२८ बजे मैहर पहुँचकर, २०.३० बजे मैहर से प्रस्थान कर, २१.५० बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, २१.५५ बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, २३.२८ बजे दमोह पहुँचकर, २३.३० बजे दमोह से प्रस्थान कर, अगले दिन ००.३८ बजे सागर पहुँचकर, ००.४० बजे सागर से प्रस्थान कर, ०१.५५ बजे बीना पहुँचकर, ०२.०० बजे बीना से प्रस्थान कर, ०३.०० बजे विदिशा पहुँचकर, ०३.०२ बजे विदिशा से प्रस्थान कर, ०४.३० बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कम्पोजीशन.....

इस गाड़ी में ०१ वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, ०१ वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, ०५ वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, १० शयनयान श्रेणी, ०३ सामान्य श्रेणी, ०१ जनरेटर कार, एवं ०१ एसएलआरडी सहित कुल २२ कोच रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने