Vikas ki kalam

आतंकवाद का फन कुचलना समय की आवश्यकता है : कैलाश विजयवर्गीय -



इन्दौर ।
विधानसभा क्षेत्र-1 में भाजपा प्रत्याश‍ियों के समर्थन में रोड़ शो के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तालिबानी आये तो कांग्रेस के कारण, पश्चिम बंगाल में तालिबानी मजबूत हुए तो उसका कारण भी कांग्रेस और टीएमसी है, अब राजस्थान में तालिबानी मानसिकता और मजबूत हो गई है। क्योंकि लगातार तीन बार राजस्थान में साम्प्रदायिक हिंसा के बड़े मामले हुए फिर भी राजस्थान की सरकार के दबाव के चलते वहां की पुलिस ने दंगाईयों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते तालिबानी मानसिकता के होसले बुंलद हुए और उदयपूर में गरीब कन्हैया kanhaiya lal murder की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई, इन असामाजिक तत्वों को कांग्रेस ने ऐसा प्रश्रय दिया, जिस व्यक्ति ने यह बयान दिया था कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बोटी-बोटी कर देंगे। उसे कांग्रेस का पदाधिकारी बना दिया था। आतंकवाद के फन को कुचलना आवश्यक है।

क्या भाजपा कर रही है शिवसेना को पूरी तरह खत्म करने की साजिश 

भार्गव की जीत तरक्की के नए आयाम तय करेगी 


विजयवर्गीय ने कहा कि इन्दौर के विकास की इबारत भाजपा ने लिखी है और विकास की इस तेज रफ्तार के लिये महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव की जीत तरक्की के नये आयाम तय करेगी।
भाजपा मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ने बताया कि विजयवर्गीय का रोड़ शो कैलाश चौधरी के निवास से गीता नगर मेनरोड होते हुए, नंदन नगर से भोलेनाथ कालोनी, होता हुआ कुशवाह समाज धर्मशाला से नंदबाग चौराहे पर विशाल आमसभा के रूप में संपन्न हुआ। रोड़ शो में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के साथ ही अशोक चौहान चांदू, योगेश मेहता, विजय बिंजवा, संध्या यादव, महेश चौधरी, कपिल शर्मा सहित भाजपा प्रत्याशी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने