Vikas ki kalam

जबलपुर में गुरू पूर्णिमा की धूम, गुरू चरणों की वंदना में आज नतमस्तक होंगे शिष्य



जबलपुर में गुरू पूर्णिमा की धूम, गुरू चरणों की वंदना में आज नतमस्तक होंगे शिष्य 



जबलपुर । गुरू के प्रति आस्था और श्रद्धा का महापर्व गुरू पूर्णिमा बुधवार १३ जुलाई को पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाएगा। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरू वंदना, व्यास पूजन, भोजन भंडारे के आयोजन किये जा रहे हैं। गुरू पूर्णिमा के दिन गुरू दर्शन और उपासना पूजन का विशेष महत्व है। अनादिकाल से गुरू शिष्य परंपरा चली आ रही है। आज भी गुरू पूर्णिमा पर यह परम्परा कायम है।

निर्विकार पथ...............

निर्विकार पथ के प्रणेता आचार्य श्रीबाबाश्री के सिद्धघाट ग्वारीघाट स्थित आश्रम में कल धूमधाम से गुरुपूजन महोत्सव मनाया जायेगा। आश्रम की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रात: ८ बजे आरती, ९ बजे चरणपूजन, १० बजे कन्या पूजन का आयोजन होगा। सभी निर्विकार पथिकों से प्रात: काल ही उपस्थित होकर गुरुवंदन समारोह में शामिल होने की अपील आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा की गई हैं।

त्रिपुर सुन्दरी राजेश्वरी मंदिर................

गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर त्रिपुर सुंदरी राजेश्वरी मंदिर के सुबह ९ बजे से २ बजे तक परांबाधाम में श्रीयंत्र राज का अर्चन महाराज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी का पूजन एवं गुरु पूजन के साथ यह पर्व मनाया जायेगा।

हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में...............

सुबह से रात तक हरे कृष्णा, हरे राम का संकीर्तन होगा। भंडारे के साथ भजन संध्या का आयोजन होगा।

दादा दरबार...............

ग्वारीघाट स्थित सिद्ध दादा धूनीवाले दरबार में प्रात: ५ बजे से प्रभातपेâरी ८ बजे दादा जी का अभिषेक पादुका पूजन ९ बजे दाद नाम संर्कीतन ११ बजे गुरुपूजन एवं अभिषेक, १२ बजे ध्वाजारेहण, दोपहर १ बजे हवन पूजन, २ बजे विशाल भंडारा ६ बजे दीपदान भजन संध्या रात्रि ८ बजे से आकाशवाणी कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा।

समर्थ सद््गुरू संस्थान.....

नर्मदा खंड के क्रांतिकारी प्रकृति उपासक समर्थ भैयाजी सरकार का गुरू पूर्णिमा उत्सव समर्थ श्री क्षेत्र शिमला हिल्स मदनमहल स्थित मारुति बड़े सरकार मंदिर परिसर में प्रात: ८ बजे से दोपहर २ बजे तक पूजन अर्चन महाप्रसादी व शाम ७ से गुरु वंदन स्तुति के साथ समस्त श्रीजागरण होगा। सिद्धघाट में सुबह ४ बजे महाअभिषेक होगा और गुरुमां की वंदना होगी। रामपुर स्थित सत्यानंद विहार में आयोजित किया गया है। हरे रामा, हरे कृष्णा, संकीर्तन एवं दोपहर में प्रसाद वितरण, संध्या के समय भजन व महाआरती होगी। भैयाजी आग्रह किया है कि जो भक्त प्रकृति की उपासना एवं शिक्षा दीक्षा लेना चाहते हैं, वे अपनी पसंद का एक पौधा अवश्य लेकर आएं।

कालीमठ परिवार.....

श्री कालीधाम ग्वारीघाट जबलपुर एवं कालीमठ मदनमहल जबलपुर शिष्य परिवार द्वारा गुरू पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री पंच खंड द्वारा पीठाधीश्वर, श्री श्री १००८ स्वामी प्यारे नंद जी सरस्वती महाराज का पादुका पूजन अर्चन किया जाएगा। षोडोपचार विधि से मॉ काली का अभिषेक किया जाएगा। साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है। इस अवसर पर महंत चन्द्रशेखरानंद स्वामी राधे चैतन्य, रंजीतानंद, अनिल उसरेठे, बाबू सोनकर, अजय यादव आदि ने शिष्यों से पहुंचने की अपील की है।

भक्तिधाम.....

ग्वारीघाट जिलहरी घाट मार्ग स्थित भक्तिधाम में संस्थापक संत स्वामी अशोकानंद महाराज का पूजन होगा। यहां विराजमान पवनपुत्र हनुमान जी की पूजन अर्चन के पश्चात भंडारे का आयोजन होगा। प्रचार प्रमुख गोपाल सावलानी ने बताया कि स्वामी अशोकानंद महाराज प्रातः ९ से १०.३० बजे तक झूलेलाल मंदिर में भक्तों से मिलेंगे।

दादा ठनठनपाल दरबार....

वैâलाश धाम सिद्धपीठ मटामर खमरिया स्थित परमहंस योगेश्वर दादा ठन ठन पाल महाप्रभु जी के मंदिर में प्रात: १० बजे से दादा प्रभु का दूध, दही, घी, शक्कर, शहद से महामस्तिका भिषेक किया जायेगा। इसके उपरांत हवन, पूजन, महाआरती के पश्चात् सीताराम संर्कीतन होगा, रात १० बजे प्रसाद वितरण किया जायेगा।

दत्त मंदिर में विविध आयोजन ............

गुरू पूर्णिमा पर १३ जुलाई को दत्त मंदिर में विविध आयोजन सम्पन्न होंगे। प्रात: १० बजे परम् संत श्रीपद श्रीवल्लभ स्वामी जी के ग्रंथ पारायण का समापन होगा, दत्त भगवान का पादुका पूजन होगा, २४ भक्तजन गुरूओं की फोटो के साथ सामूहिक पूजन अर्चन करेंगे।

जय मातेश्वरी भक्त परिवार.........

गुरु पूर्णिमा महोत्सव के शुभ अवसर पर जय मातेश्वरी भक्त परिवार द्वारा अग्रसेन कल्याा मंडपम एकता चौक विजय नगर में सुबह ९ बजे से १ बजे तक गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

गौलोकधाम सिद्ध पीठ.............

श्री गौलोकधाम सिद्ध पीठ अवधपुरी ग्वारीघाट जबलपुर में गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर जगद्गुरू कृष्ण किंकर महाराज साकेतवासी का पादुका पूजन कार्यक्रम १३ जुलाई बुधवार को साध्वी सुश्री सुषमा दीदी के सानिध्य में मनाया जाएगा। प्रातः ९.०० बजे से वैदिक आचार्यों द्वारा विधिवत पूजन, हवन सम्पन्न कराया जाएगा। तदोपरांत श्री गुरु चरण पादुका पूजन आदि कराया जायेगा। सायं ६.०० बजे से श्री सुन्दर काण्ड पाठ एवं भजन संध्या कार्यक्रम माँ सरस्वती जागरण ग्रुप के विष्णु पटैल एवं साथी कलाकारों सुदर्शन ठाकुर, अजय गोलाइत, प्रसन्न पटैल, दिनेश पटैल, नीलेश ठाकुर द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति की जावेगी।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने