Vikas ki kalam

नूपुर शर्मा के लिए कोलकाता पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस




कोलकाता 
 कोलकाता पुलिस ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है। पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादास्पद टिप्पणी के मामले में आरोपी नूपुर शर्मा लगातार चौथी बार पेश नहीं हुईं। नूपुर शर्मा के कमेंट को लेकर पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में व्यापक हिंसा हुई थी।

 यह भी पढ़ें:- आखिर क्यों रूस ने कर दी काला सागर बंदरगाह पर मिसाइल की बारिश


एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि वह एमहर्स्ट स्ट्रीट और नारकेलडांगा पुलिस थानों के अधिकारियों की ओर से जारी समन पर उपस्थित नहीं हुईं। पुलिस अधिकारी ने कहा, "कई बार तलब किए जाने के बावजूद हमारे अधिकारियों के सामने पेश नहीं होने के बाद आज लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।" उन्होंने कहा कि दोनों थानों में से प्रत्येक ने उन्हें दो बार तलब किया था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि एमहर्स्ट स्ट्रीट और नारकेलडांगा पुलिस थानों ने पिछले महीने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें अलग-अलग तलब किया था।

उधारी के पैसे मांगने गए युवक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर की गई उसकी हत्या

नूपुर शर्मा ने कोलकाता जाने पर उन पर हमला होने की आशंका का हवाला दिया था और पुलिस अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने