जन सामान्य में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने सड़कों पर निकला पुलिस मार्च
आगामी दिनों के त्यौहारो को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. अगस्त माह मेँ मोहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस औऱ अन्य त्यौहार मनायेंगे जाने है. शहर मे शांति औऱ सौहार्द बना रहे इसलिए जिला पुलिस ने शहर के 8 औऱ ग्रामीण के 3 संभागों मे पुलिस का पैदल मार्च निकला. पैदल मार्च शहर के विभिन्न इलाको से गुजरा. मार्च मे आईजी जबलपुर संभाग औऱ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी औऱ पुलिस जवान शामिल थे।