यहां एयरपोर्ट में बम की बात सुनते ही मच गया हड़कंप,बुजुर्ग ने चेक इन में कहा मेरे समान में बम है
केरल के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शब्द का इस्तेमाल करना दंपति को भारी पड़ गया। ये शब्द था बम। दरअसल, 63 साल का शख्स पत्नी के साथ कोच्चि एयरपोर्ट से विदेश जा रहा था। दोनों जैसे ही चेक-इन करने पहुंचे तो उन्हें वहीं रोक दिया गया और फ्लाइट में नहीं बैठने दिया गया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक बुजुर्ग पति-पत्नी शनिवार दोपहर के बाद हवाईअड्डे पहुंचे थे।
इस दौरान जैसे ही चेक-इन काउंटर पर कर्मचारियों ने दंपती से पूछा कि उनके सामान में क्या है? नाराज होकर पति ने कहा बम। यह सुनते ही हड़कंप मच गया और आनन-फानन में एयरपोर्ट की सिक्योरिटी को सूचित किया गया। इसके बाद बुजुर्ग को स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उनको बाद में थाने की जमानत पर रिहा कर दिया गया और आगे से ऐसा न करने की हिदायत भी दी है।
उधारी के पैसे मांगने गए दोस्त को उसके ही दोस्तों ने उतारा मौत के घाट जानिए क्या है पूरा मामला