Vikas ki kalam

बीच सड़क पर जमीन धसने से लोगों में फैली दहशत



बीच सड़क पर जमीन धसने से लोगों में फैली दहशत

Panic spread among people due to land sloping on the middle road



कोरबा

कोरबा जिलान्तर्गत भूमिगत खदान के ऊपर बसे बांकीमोगरा क्षेत्र के जंगल साइड में शीतला माता मंदिर के सामने रविवार शाम उस वक्त आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई। जब यहां बीच सड़क पर जमीन का एक हिस्सा एकाएक धंस गया। जमीन धंसने के क्षेत्र के आस-पास की सड़क के किनारे दरार भी दिख रही है और सड़क पर तो अनगिनत गड्ढे वैसे भी बने हुए हैं। सड़क का एक हिस्सा धसने की खबर पर वार्ड पार्षद कमला देवी बरेठ मौके पर पहुंचीं और नगर निगम आयुक्त तथा एसईसीएल के छुराकछार उप क्षेत्र के सब एरिया मैनेजर को फोन पर जानकारी दी। यहां पहुंचे एसईसीएल के लोगों ने बड़े-बड़े पत्थर रखकर चारों तरफ से घेरा बना दिया।

मौके पर जेसीबी के जरिए खुदाई करवाकर यह पता करने का प्रयास किया जाएगा कि यह भू धसान है या फिर यहां से कोई पाइप लाइन आदि बिछाई गई थी। जिसके कारण यह गड्ढा हो गया है। वैसे लोग बताते हैं कि बाकीमोगरा का क्षेत्र छुराकछार भूमिगत खदान के ऊपर बसा हुआ है। पिछले वर्षों में छुराकछार में भू-धसान की घटना हो चुकी है। बहरहाल जेसीबी से खुदाई कराने और तकनीकी जानकारों के द्वारा परीक्षण के उपरांत स्पष्ट हो सकेगा कि भू-धसान की शुरुआत हुई है या कुछ और बात है।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने