विराट-एंडरसन के बीच भविष्य में नहीं हो पायेगा मुकाबला, जानिए क्या हो सकता है सबसे बड़ा कारण
बर्मिंघम ।
अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच आने वाले समय में मुकाबले की उम्मीद नहीं है। एंडरसन इस महीने के अंत में 40 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनके भारतीय टीम के खिलाफ भविष्य में किसी टेस्ट में खेलने के उम्मीद नहीं है क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल एकदिवसीय विश्व कप तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला जाना है। उस समय तक एंडरसन 41 साल के होने को आ जाएंगे और तब उनके खेलने की संभावना नहीं रहेगी।
।
कोहली और एंडरसन के बीच कई बार रोमांचक मुकाबला हुआ है। अब तक करियर में एंडरसन ने कोहली के सामने 710 गेंद फेंकी हैं। जिस पर कोहली ने 43.57 की औसत से 305 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 39 चौके लगाये जबकि एंडरसन ने कोहली को 7 बार आउट किया।
वहीं टेस्ट क्रिकेट में कोहली और एंडरसन दोनों का साल 2012 में मुकाबला हुआ था। उस साल एंडरसन ने एक बार कोहली का विकेट लिया था हालांकि साल 2014 में एंडरसन कोहली पर भारी पड़े थे। उस साल केवल 50 बॉल डालकर एंडरसन ने कोहली को 4 बार आउट किया था। फिर 2021 में एंडरसन ने कोहली को दो बार आउट किया।