Vikas ki kalam

स्पाइस जेट के विमान में फिर आई खराबी यात्रियों को घंटों करना पड़ा इंतजार



स्पाइस जेट के विमान में फिर आई खराबी
यात्रियों को घंटों करना पड़ा इंतजार

SpiceJet plane crashes again jabalpur

 

जबलपुर। चेन्नई से जबलपुर पहुंचे स्पाइस जेट के विमान में लैंडिंग के बाद तकनीकी खराबी आ गई। जिस वजह से विमान में सवार यात्रियों को उतारकर एयरपोर्ट में बैठाया गया। विमान दुरुस्त होने तक एयरपोर्ट पर ही खड़ा किया गया है। जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट विमान चेन्नई से जबलपुर फिर मुबंई के उड़ान भरता है। सुबह तय समय पर विमान जबलपुर पहुंचा। यहां से विमान में सवार यात्रियों को मुबंई जाना था, लेकिन विमान में खराबी की वजह से विमान नहीं उड़ पाया। बताया जाता है कि विमान में तकनीकी सुधार के लिए बैंगलुरू से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है, जो करीब ११.३० बजे के आसपास आने वाले थे, लेकिन समय पर काम नहीं हुआ है, ऐसे में दोपहर तक यात्रियों को एयरपोर्ट में परेशान होना पड़ा।

लगातार आ रही शिकायतें...


स्पाइस जेट के विमानों में लगातार खराबी आने की वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं। इससे पूर्व भी कुछ दिन पहले विमान में तकनीकी खराबी आ चुकी है। पिछले दिनों दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़ान भरने वाले विमान में धुआं फैल गया था, जिस वजह से पांच हजार की ऊंचाई से दोबारा विमान को दिल्ली एयरपोर्ट में उतारना पड़ा था। उस वक्त भी यात्री इस घटना से दहशत में आ गए थे। उस दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों ने पूरे घटनाक्रम को लेकर नागर विमानन मंत्रालय से मामले की जांच कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की थी।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने