Vikas ki kalam

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को रणवीर सिंह ने बताया नई फैशन आइकन



सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को रणवीर सिंह ने बताया नई फैशन आइकन

Ranveer Singh calls social media sensation urfi Javed the new fashion icon

 

मुंबई। कॉफी विद करण के 7वें सीजन की शुरुआत हो गई है। रणवीर और आलिया भट्ट के साथ करण जौहर ने अपने शो की शुरुआत की। शो में दोनों एक्टर्स ने अपनी पसर्नल लाइफ के बारे में वहां सब बताया, जिसके बारे में शायद ही अब तक कोई जानता होगा। शो में सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का भी जिक्र हुआ। रणवीर सिंह ने जहां उन्हें फैशन आइकन’ कहकर पुकारा। वहीं उर्फी के कटआउट ड्रेसेज की करण जौहर खिल्ली उड़ाते नजर आए।
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चाओं में तब आ गईं, जब कॉफी विद करण 7 में उनके नाम की चर्चा हो गई। हाल ही में हॉलीवुड डिजाइनर हैरिस रीड द्वारा सराहना किए जाने के बाद, उर्फी की सार्टोरियल पसंद पर ध्यान रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा किसी का नहीं गया। दरअसल, शो में एक फन सेगमेंट के दौरान करण जौहर ने रणवीर सिंह ने सवाल कर पूछा, किस सेलेब ने किसी आउटफिट को बहुत जल्दी रिपीट किया है? इसका जवाब देकर रणवीर ने बिंदास अंदाज में उर्फी जावेद का नाम लिया। उर्फी का नाम सुनते ही करण हंसने लगे और आलिया भी शॉक्ड हो गईं। आलिया कहती हैं, ये उसका बुरा सपना होगा?’ फिर रणवीर बोले, हां उर्फी नई फैशन आइकन हैं। करण जौहर ने रणवीर को सेफ गार्ड करते हुए कहा, उर्फी के हर वक्त नए कट्स होते हैं।

बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियों में छाईं उर्फी जावेद, अपने लुक्स के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं रहती हैं। जाने-माने अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनर हैरिस रीड द्वारा सराहे जाने से लेकर साल के सबसे ज्यादा बार गूगल किए गए एशियाई लोगों में से एक होने तक, उर्फी अपनी उपस्थिति का एहसास लगातार करा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने