लोक शिक्षण आयुक्त ने किया अधारताल सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण
जबलपुर । मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा द्वारा सीएम राईज स्कूल अधारताल का निरीक्षण किया गया। लगभग २ घंटे शाला में निरिक्षण के बाद आयुक्त द्वारा शाला के प्राचार्य पीके पालीवाल वह उपप्राचार्य श्रीमती अन्विता सिंह की तारीफ की आपके द्वारा बहुत अच्छी तरीके से शाला का संचालन किया जा रहा है आयुक्त के साथ जेडी ई आरके स्वर्णकार व जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी उपस्थित थे शाला के शिक्षकों द्वारा आएआयुक्त से निवेदन किया गया, जिस प्रकार केंद्रीय विद्यालय का समय ७:३० से २:०० बजे तक लगाए जा रहे हैं उसी समय पर सीएम राइस शालाओं का संचालन किया जाए ताकि बच्चे जेइई व नीट की परीक्षाकी तैयारी कर सकें।