Vikas ki kalam

युवाओं को निःशुल्क लगेगी प्रिकॉशन डोज,जानिए आपके किस नजदीकी स्थान पर मिलेगी सुविधा

युवाओं को निःशुल्क लगेगी प्रिकॉशन डोज,जानिए आपके किस नजदीकी स्थान पर मिलेगी सुविधा

Youth-will-get-free-Precaution-dose-jabalpur-news



जबलपुर

आजादी के 75 वर्ष होने पर भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां कर रही है , इसी कड़ी में एक और फैसला भारत सरकार ने लिया है। जिसके तहत 15 जुलाई 2022 से 75 दिन तक(अवकाश दिवस छोड़कर) 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की बूस्टर डोज़( प्रीकॉशन डोज़ ) निःशुल्क लगाई जाएगी ।

इसी आदेश के परिपालन में  जबलपुर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया के मार्गदर्शन में  कल दिनाँक 15 जुलाई 2022 से अगले 75 दिनों तक (अवकाश दिवस छोड़कर ) 75  टीकाकरण केंद्रों पर  कोविड-19 टीकाकरण  की प्रीकॉशन डोज़ 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों को निःशुल्क लगाई जाएगी । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले  सभी लोग जिन्हें द्वितीय डोज़ लगवाये 6 माह हो चुके हैं से अपील की है कि वो जल्द से जल्द अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुँचकर प्रीकॉशन डोज़ लगवाएं क्योंकि  दिनप्रतिदिन कोरोना के बढ़ते हुए केसों को ध्यान में रखते हुए सभी लोग सतर्क रहें तथा कोई भी लापरवाही हमे  खतरे में डाल सकती है । इसलिये टीकाकरण करवा कर स्वंय सुरक्षित हों तथा समाज को सुरक्षित करें ।

शहर में इन जगहों पर मिलेगी निशुल्क प्रिकॉशन डोज लगवाने की सुविधा



Read more

जबलपुर की इस सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे लोक शिक्षण आयुक्त,जनिये निरीक्षण के बाद क्या बोले अधिकारी


मोबाइल पर बिजली बिल भेजे जाने का जबलपुर से शुरू हुआ विरोध,


अवैध फ्लैक्स लगाने पर अब हो सकती है एफआईआर


विधायक संजय शर्मा के जबलपुर स्थित बंगले सहित कई ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने