घर से निकले थे घूमने-फ्री में पड़ गई चाकू,घायल अवस्था में थाने पहुंचा युवक
जबलपुर में घर से घूमने निकले युवकों ने कभी सोचा भी न होगा कि उन्हें मोहल्ले की सैर का मोल चाकू के घाव से चुकाना पड़ेगा।
जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनी कुआं इलाके में क्षेत्र के बदमाश रवि बेन ऊर्फ राहुल काला एक महिला के साथ मारपीट करते हुए उसे चाकू मारने की कोशिश कर रहा था। तभी वहां से दो युवक सुमित और अन्य एक युवक निकल रहे थे। जो की पूरी घटना को देख रहे थे। क्षेत्र के बदमाश रवि बैंन ने समझा कि यह दोनों युवक पुलिस को शिकायत कर देंगे। जिसके बाद रवि बेन ने सुमित नाम के युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे पीड़ित ययुवक को पैर और हाथ मैं गंभीर चोट आई है। घायल युवक मामले की शिकायत लेकर गढ़ा थाना पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत युवक के द्वारा दर्ज कराई गई ।वहीं मामले में गढ़ा पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी रवि बेन को पकड़ लिया जाएगा।