Vikas ki kalam

भारतीय मूल के ऋषि सुनक हो सकते है ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बोरिस जानसन की जगह ब्रिटेन के पीएम पद के लिए दावेदारी पेश की

भारतीय मूल के ऋषि सुनक हो सकते है ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री 
बोरिस जानसन की जगह ब्रिटेन के पीएम पद के लिए दावेदारी पेश की

Indian-origin-Rishi-Sunak-could-be-the-next-Prime-Minister-of-Britain

 

लंदन ।
 ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने बोरिस जानसन की जगह ब्रिटेन के पीएम पद के लिए दावेदारी पेश की है। बोरिस जानसन ने अपने पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था और अब ऋषि सुनक कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता और भविष्य के पीएम के लिए दावेदारी पेश की। इस हफ्ते की शुरूआत में जॉनसन की कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके ब्रिटिश भारतीय मंत्री सर्वोच्च पद आसीन ऐसे टोरी नेता थे जिनकी ओर से नेतृत्व की दौड़ में दावेदारी पेश किया जाना बाकी था। उन्होंने अपने प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा ‎कि किसी को इस क्षण को पकड़ना होगा और सही फैसला लेना होगा।
इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद एवं 42 वर्षीय ब्रिटिश सांसद सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में लंबे समय से जॉनसन के संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जाते रहे हैं और समझा जाता है कि उन्होंने अपनी दावेदारी पेश करने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के एक बड़े हिस्से का समर्थन जुटा लिया है। उन्होंने पिछले हफ्ते संवाददाताओं से कहा था ‎कि हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यह ब्रिटिश भारतीय कहानी का अंत नहीं है। हम और भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। और मैं भविष्य के बारे में सचमुच में उत्साहित हूं। उनसे पूछा गया था कि क्या वह ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रथम प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जिसके जवाब में उन्होंने यह कहा था।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने