जबलपुर में भंडारा कार्यक्रम में चली तलवारें
जबलपुर मे अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हालांकि पुलिस सक्रिय है लेकिन इसके बाद भी आरोपी अपराधिक घटनाओ को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। मामला गढा क्षेत्र का है।जहां नाउआ नाला के पास एक मंदिर मे भण्डारा चल रहा था। वंहा शामिल होने आये कुछ लोगो पर आसामाजिक लोगो ने हमला कर दिया। इस हमले मे महिलाओ औऱ पुरुषों को चोटे आयी है। जिन्हे अस्पताल मे इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है। बताया जाता है आकाश यादव मंदिर मे भण्डारा बना रहा था तभी राहुल काला, करण विश्वकर्मा,इल्लू तिवारी, बंम्बू औऱ टकलु नामक आरोपियों ने तलवार लेकर कुछ लोगो को खदेड दिया.. जिसमे कुछ लोग घायल हो गए । बहरहाल पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं विवाद क्यों हुआ क्या इसके पीछे कोई और भी कारण है इन सब बातों का भी पता लगाया जा रहा है।