Jabalpur-फर्जी ऑनलाइन बिजली बिल की आड़ में 80 हजार रुपये की ठगी
जबलपुर-विकास की कलम
इलेक्ट्रीसिटी बिल पेड न होने का मैसेज कर बिजली क्यूक सपोर्ट एप डाउन लोड करवाकर ऑन लाईन 10 रूपये का पेमेंट करवाते हुये धोखाधडी कर एकाउंट से 80 हजार रूपये निकालने वाले अज्ञात के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इधर जब से बिजली विभाग electricity department ने अपने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल Online bill उनके मोबाइल पर भेजने का ऐलान किया है।तभी से उपभोक्ताओं को लूटने के लिए साइबर ठग Cyber thug तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं पूरे प्रदेश में ऐसे कई वाक्य हैं जहां पर उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिल electricity bill के नाम पर ऊल जलूल मैसेज भेज कर उनके खातों से लाखों रुपए उड़ा लिए गए ताजा मामला जबलपुर jabalpur जिले का है जहां बिजली बिल जमा ना होने का एक मैसेज एक परिवार के लिए बड़ी मुसीबत बन गया।
जालसाजों ने भेजा बिजली बिल बकाया का मैसेज
थाना गोरखपुर में 30 जून की शाम लगभग 4-15 बजे शिरीष देशपाण्डे उम्र 60 वर्ष निवासी अवंती विहार रामनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इलेक्ट्रीसिटी बिल electricity bill पेड न होने का मैसेज किया उसने उक्त नम्बर कॉल किया तो उक्त व्यक्ति द्वारा कहा गया कि बिजली क्यूक सपोर्ट एप डाउन लोड करो , जिससे आपका बिल पेड अपडेट हो जायेगा।
एप डाउनलोड कर 10 रूपये पेड करने के लिये कहा तो उसने 10 रूपये डेबिट कार्ड से पे कर दिया, जिसके बाद उसके मोबाइल मे मैसेज आना शुरू हो गये तथा उसके एसबीआई बैंक अकाउण्ट से लगभग 75-80 हजार रूपये निकल गये इस तरह मोबाइल नम्बर के धारक ने उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके खाते से पैसे निकाल लिया है। रिपोर्ट पर धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया।
खबरों में आगे है..
जबलपुर की गलियों में जला राजस्थान के मुख्यमंत्री का पुतला
सीएम शिवराज का 22 किलोमीटर लंबा रोड शो स्वागत करने सड़कों पर उमड़ी जनता
कांग्रेस की वोट काट कर भाजपा को फायदा पहुंचाते हैं ओवेसी- विवेक तंखा