jabalpur- सुबह से २६० बसों में मतदान कर्मी रवाना
मतदान केन्द्रों पर पहुंची पोलिंग टीम
जबलपुर । नगरीय निकायों के निर्वाचन के पहले चरण में शामिल जिले के पांच नगरीय निकायों नगर निगम जबलपुर, नगर पालिका सिहोरा एवं पनागर तथा नगर परिषद बरेला और भेड़ाघाट में मंगलवार की सुबह से मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इसके बाद मतदान दल अपने-अपने मतदान वेंâद्रों के लिए रवाना हुये।
नगर निगम जबलपुर के चुनाव हेतु मतदान सामग्री का वितरण एमएलबी स्कूल से किया गया। सामग्री वितरण हेतु सुबह ६.३० बजे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोला गया तथा ईव्हीएम मशीनें निकाली गई। सामग्री वितरण के लिये एमएलबी स्कूल में वाटर प्रूफ डोम एवं पण्डाल लगाये गये हैं तथा हर वार्ड के लिये एक और कुल ७९ काउंटर बनाये गये हैं।
२६० बसों से मतदान दल रवाना.............
सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान दल एमएलबी स्कूल से मतदान केंद्रों के लिये रवाना हुए। मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने २६० बसों की व्यवस्था की गई थी।
नगरीय निकायों के निर्वाचन के कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम जबलपुर सहित पहले चरण में शामिल जिले के पांचों नगरीय निकायों में मतदान कल ६ जुलाई की सुबह ७ बजे से शाम बजे तक होगा।
कलेक्टर ने लिया जायजा..............
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने मंगलवार को सुबह एमएलबी स्कूल पहुँचकर मतदान दलों को सामग्री वितरण कार्य का जायजा लिया। नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया भी इस अवसर पर मौजूद थे।
१० लाख मतदाता करेंगे पैâसला.............
नगर-निगम जबलपुर के मेयर सहित ७९ वार्ड के लिए ११ सौ ८७ मतदान वेंâद्र बनाए गए और नगर पालिका सिहोरा, पनागर, नगर पालिका परिषद बरेला, कटंगी, मझौली, भेड़ाघाट, पाटन और शहपुरा में होने वाले मतदान के लिए जिला निर्वाचन अमले द्वारा चाक- चौबंद व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के साथ नगर-निगम जबलपुर सहित जिले के आठों निकाय में होने वाले मतदान अंतर्गत कुल २०२ वार्ड में बनाए गए १३६४ मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में कुल १० लाख ९७ हजार ५६६ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान करेंगे। इसमें ५ लाख ५९ हजार ६६२ पुरुष और ५ लाख ३७ हजार ८२९ महिला मतदाताओं सहित ७५ अन्य श्रेणी के मतदाता भी मतदान कर सकेंगे।
also read
64% एशियाई कंपनियां हुईं साइबर अटैक का शिकार, 10 में से 7 ने कहा हम अपने सुरक्षा प्रबंध से संतुष्ट
24 घंटे में सामने आए 16159 नए कोरोना केस, 28 मरीजों की मौत
सेंसेक्स 317 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 15,892 पर
घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा,दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़कर 1,053 रुपए हुई
हिमाचल के मणिकर्ण में फटा बादल, पुल, मकान, रेस्टोरेंट और कैंपिंग साइट बही, 4 लोग हुए लापता