Jabalpur - चुनाव ड्यूटी में १ शराबी, २ लापरवाह कर्मी निलंबित
जबलपुर । चुनाव में किसी तरह की कोई लापरवाही न हो इसके लिये जिला निर्वाचन अधिकारी सख्त हैं. इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने चुनाव ड्यूटी में लगें ३ अधिकारियों की निलबिंत कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैयाराजा टी को जानकारी मिली की बरेला मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी शराब के नशे में धुत होकर घूम रहा है। इतना ही नहीं वह कार्य को भी प्रभावित कर रहे हैं, जिसकी सूचना तुरंत ही कलेक्टर ने बरेला थाना पुलिस को मेडिकल करवाने निर्देश दिए। पुलिस ने पीठासीन अधिकारी उपयंत्री किशन लाल कोरी का मेडिकल परीक्षण काराया, तो वह शराब के नशे में धुत्त मिले. जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर दिया. इसके अलावा काम में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक विजेंद्र सिंह और नर्मदा विकास संभाग में पदस्थ सुपरवाइजर शैल बिहारी कोसठा को भी निलबिंत किया है।
also read
64% एशियाई कंपनियां हुईं साइबर अटैक का शिकार, 10 में से 7 ने कहा हम अपने सुरक्षा प्रबंध से संतुष्ट
24 घंटे में सामने आए 16159 नए कोरोना केस, 28 मरीजों की मौत
सेंसेक्स 317 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 15,892 पर
घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा,दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़कर 1,053 रुपए हुई
हिमाचल के मणिकर्ण में फटा बादल, पुल, मकान, रेस्टोरेंट और कैंपिंग साइट बही, 4 लोग हुए लापता