मां काली का अपमान बर्दास्त नहीं,टीएमसी सांसद मोइत्रा के बयान पर बोले शिवराज,TMC MP Moitra's statement
भोपाल।
मां काली का विवादास्पद टिप्पणी के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान CM shivraj singh ने कहा कि महुआ मोइत्रा TMC MP Moitra के बयान से हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा हम किसी के विरोधी नहीं हैं। किसी भी धर्म की भावनाओं को आहत नहीं किया जाना चाहिए। मां काली के अपमान पर सांसद के खिलाफ मध्य प्रदेश में एफआइआर हो गई है। हमने साफ कर दिया है कि हम नहीं छोड़ेंगे। मैया का अपमान सहन नहीं करेंगे।
मालूम हो कि TMC MP Moitra सांसद महुआ मोइत्रा ने एक टीवी कार्यक्रम में चर्चा करते हुए हिंदू देवी काली को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी। जिसने हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया। क्राइम ब्रांच के मुताबिक जहांगीराबाद (भोपाल) निवासी रामचंद्र पिता भगवान दास ने क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत कर बताया कि वह देवी मां काली के भक्त हैं। बुधवार को उन्होंने अपने मोबाइल पर देखा एक टीवी कान्क्लेव 2022 में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा TMC MP Moitra ने मां काली को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की है।
इससे मेरी और मां की भक्ति करने वाले लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने आइपीसी की धारा 295 ए में महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।
जबलपुर में भी दर्ज हुई एफआईआर
उधर जबलपुर में भी काली फिल्म की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। पनागर विधायक सुशील तिवारी के बेटे हर्ष तिवारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। पनागर थाना प्रभारी आरके सोनी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि फिल्म काली के पोस्टर में मां काली के विकराल स्वरूप को आपत्तिजनक रूप दिया गया है। हिंदू धर्म की आस्था का केंद्र मां काली के ऐसे रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया है। एफआइआर दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है।
फ़िल्म को लेकर बढ़ रहा आक्रोश
काली फिल्म की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को तमाम अधिवक्ता अधारताल थाना पहुंचे और शिकायत देकर लीना के खिलाफ एफआइआर की मांग की। अतुल श्रीवास्तव, अभय शुक्ला, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष प्रभात रंजन त्रिवेदी, विजय कुमार मिश्रा, सुमित शर्मा, रमेश तिवारी, सत्येंद्र सिंह समेत तमाम अधिवक्ताओं ने कहा कि फिल्म के पोस्टर में मां काली के आपत्तिजनक स्वरूप से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस तरह के फूहड़ पोस्टर जारी करने वाली लीना के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है।
also read
अचानक आए पसीने को ना करें नजरअंदाज विशेषज्ञ बताते हैं कि हो सकते हैं हृदय रोग के गंभीर लक्षण
64% एशियाई कंपनियां हुईं साइबर अटैक का शिकार, 10 में से 7 ने कहा हम अपने सुरक्षा प्रबंध से संतुष्ट
24 घंटे में सामने आए 16159 नए कोरोना केस, 28 मरीजों की मौत
सेंसेक्स 317 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 15,892 पर
घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा,दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़कर 1,053 रुपए हुई
हिमाचल के मणिकर्ण में फटा बादल, पुल, मकान, रेस्टोरेंट और कैंपिंग साइट बही, 4 लोग हुए लापता