नर्मदा तटों के सेल्फ़ी पॉइंट पर बढ़ी चौकसी, जबलपुर कलेक्टर ने जारी किए निर्देश..
जबलपुर जिले के नर्मदा तटों पर बने सेल्फी प्वाइंट को लेकर अब जिला प्रशासन सख्ती अपनाने के मूड में आ गया है। आपको बता दें कि बीते 15 अगस्त को बरगी बांध के 13 गेट खोल दिए गए थे। वही एक बार फिर से दो अन्य गेटों को भी खोल दिया गया है। जिसके चलते नर्मदा नदी अपने पूरे उफान में है। ऐसे में नर्मदा तटों और पर्यटक स्थलों पर बने सेल्फी प्वाइंट में अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है ।
For Video News Click Here
जबलपुर कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी ने एहतियात के तौर पर सेल्फी प्वाइंट प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए शहर के सभी संदिग्ध सेल्फी प्वाइंटों में वार्निंग नोटिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम तैनात की गई है। ताकि पर्यटक उन स्थानों पर ना पहुंच सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके ।उन्होंने शहर की जनता से अपील की है की वर्तमान में डैम से पानी छोड़े जाने के बाद नर्मदा तटों पर बने सेल्फी प्वाइंट काफी घातक हो सकते हैं। लिहाजा आम जनता इन जगहों पर जाने से परहेज करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना का सामना ना करना पड़े