अमर शहीदों का जयघोष करते हुए निकली बाइक रैली
अंतरराष्ट्रीय आदिवासी पर शहीदों को किया नमन
जबलपुर ।
जबलपुर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस ९ अगस्त को अखिल भारतीय आदिवासी सादरी महासंघ द्वारा एक बाइक रैली बिरसा मुंडा तिराहा अधारताल से माल गोदाम स्थित शहीद शंकर शाह रघुनाथ शाह प्रतिमा स्थल तक निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महासंघ के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। रैली के शुभारंभ में प्रातः १०:०० बजे अमर शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका भावपूर्ण स्नान किया गया, इसके बाद रैली प्रारंभ हुई जो अधारताल तिराहा से प्रारंभ होकर गोहलपुर से मिलौनीगंज, कोतवाली, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, मालवीय चौक, करमचंद चौक, घंटाघर से अंबेडकर चौक होते हुए मालगोदाम चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर पहुंची, जहां शहीद बायको माल्यार्पण कर रैली का समापन किया गया। माल गोदाम स्थित प्रतिमा स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कार्यक्रम संयोजिका पूर्व मंत्री कौशल्या गोटिया ने कहा कि देश के मैं अनेक ऐसे वीर योद्धा रहे जिन्होंने वतन की रक्षा और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंका आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर हमारे इन शहीद आदिवासी रणबांकुरे ने १ लंबी लड़ाई के माध्यम से पीड़ित शोषित आदिवासियों को उनका वाजिब हक दिलाया और अन्याय के खिलाफ लड़ते लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए चाहे आदिवासियों के आराध्य बिरसा मुंडा हो चाहे अमर शहीद शंकर शाह रघुनाथ शाह टंट्या भील इनका जीवन संघर्षपूर्ण रहा आज हम विश्व आदिवासी दिवस पर अपने इन शहीदों को नमन वंदन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं इस अवसर पर संगठन के प्रमुख रोशन लाल कोल, कुंजीलाल गोटिया, भैयालाल गोटिया, मगन सिंह भोमिया, शिवकुमार गोटिया, अशोक कुमार गोटिया, बाबा मोतीलाल गोटिया, नागपुर पार्षद लक्ष्मी गोटिया, लक्ष्मण तिवारी, राजेंद्र पटेल, जीतू गोटिया, गणेश कोल ऐसे सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।