समय सीमा बैठक में कलेक्टर के निर्देश
किसानों की अनदेखी करने वालों को दें नोटिस
जबलपुर । कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी. की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन व लंबित पत्रों की विभागवार समीक्षा कर कहा कि एक-एक प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि नियमित रूप से सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को देखें व निराकरण करें। बैठक में कहा गया कि राष्ट्रीय गौरव से परिचित कराने के लिए शासन द्वारा १३ से १५ अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के निर्देश जारी किये हैं। अत: सभी लोग झंडा फहराकर सेल्फी लें और फोटो अपलोड करें। इसके लिए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने सभी अधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी आज ही झंडे का उठाव कर वितरण सुनिश्चित करें। तिरंगा अभियान के दौरान ९ अगस्त को युवाओं, एनसीसी, एनएसएस व पुलिस द्वारा साइकिल, बाइक, कार, नाव रैली के साथ मैराथन व १० अगस्त को सार्वजनिक स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित कर तिरंगे के साथ फोटो पर पिन करने, १२ अगस्त को सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में विशाल जनजागरण रैली व प्रभात फेरी करने, १३ अगस्त को जिले की सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई एवं सजावट करने, १४ अगस्त को स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने तथा १५ अगस्त को मुख्य कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में निर्देश दिये गये। साथ ही अंकुर अभियान अंतर्गत पौधारोपण करने को कहा और वायुदूत एप डाउनलोड कर उसमें फोटो अपलोड करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण कर अंकुर अभियान को सफल बनाये इसमें सभी की सहभागिता अनिवार्य है। किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने पर एनव्हीडीए के सभी इंजीनियरों को नोटिस देने के निर्देश दिये। उर्जा विकास निगम के अधिकारी की अनुपस्थिति पर उन्हें कारण बताओ नोटिस देने को कहा गया। कलेक्टर ने विशेष रूप से समाधान ऑनलाइन व सीएम मॉनिट में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर कहा कि लंबित प्रकरणों को तत्परता से निराकरण करें। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा व विमलेश सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।