जब जलती आग में कूदा "सिंघम",जनता ने किया साहस को सलाम
जबलपुर का अस्पताल अग्नि हादसा सभी को याद रहा लेकिन इस हादसे में अपनी जान की परवाह किये बिना कुछ ऐसे भी जाबांज रहे जिन्होंने बिना किसी सोच विचार के तत्काल ही आग के उस बबंडर में छलांग लगा दी थी। जिनमें सबसे पहला नाम कोतवाली के थाना प्रभारी अनिल गुप्ता का आ रहा है। लोग उन्हें रियल लाइफ का सिंघम कहकर बुला रहे है। आपदकाल में वर्दी का ऐसा रूप अक्सर जनता को सुरक्षा के साथ गर्वान्वित होने का भी अहसास कराता है।
टी आई कोतवाली अनिल गुप्ता ने साहस दिखाया
न्यू लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती भीषण आग की खबर जब पुलिस को लगी तब तमाम थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी लेकिन अस्पताल के मुख्य दरवाजे के पास ही आग काफी भड़की हुई थी ऐसे में अंदर जाने की हिम्मत कोई कर नहीं रहा था लेकिन कोतवाली टी आई अनिल गुप्ता ने साहस दिखाते हुए अंदर प्रवेश किया उन्होंने बताया कि जब वे अंदर गए तो चारों तरफ धुआं और आग फैली हुई थी ना तो कुछ दिखाई दे रहा था और ना ही कुछ समझ में आ रहा था यह जरूर था कि चारों तरफ चीख पुकार की आवाजें सुनाई दे रही थी और उसी के आधार पर मेरे भीतर जाने के बाद कुछ लोग और भी साहस करके अंदर आए और हम लोगों ने जितने लोगों को भी बचाया जा सकता था उनको किसी तरह से बाहर निकाला अनिल गुप्ता बताते हैं कि वो लम्हाअत्यंत भयभीत करने वाला था लेकिन चूंकि हमें जनता के जानमाल की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई है इसलिए मैंने अस्पताल के अंदर प्रवेश कर लिया