मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स जिला जबलपुर के द्वारा आज विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में अमर शहीद राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल पर संघ के सभी पदाधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए समाज व वर्ग के सभी लोगों को बधाइयां शुभकामनाएं प्रेषित की और साथ ही सभी लोगों को केला फल का वितरण किया।
इस अवसर पर संघ के अजय सोनकर राजेंद्र तेकाम योगेश चौधरी कोमल कोर्च राकेश समुंद्रे सुभाष खंडारे दिनेश बागरी ऐबू डेविड भान सिंह तेकाम शेख लाल आर्मो पवन बावरिया पवन बरकडे सुनील रैकवार शत्रुंजय नरेश कुलस्ते आदि उपस्थित थे।