जबलपुर पुलिस कप्तान ने निकाली तिरंगा यात्रा
जबलपुर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली गयीं. घर घर तिरंगा अभियान के तहत पुरे देश मे 13 से 15 अगस्त तक हर घर मे तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए लोगो को जागरूक करने प्रशासन द्वारा हर विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकली तिरंगा यात्रा ने लगभग 5 किलोमीटर का सफर तय किया. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि लोगो एक तिरंगा खरीदकर अपने अपने घरों पर फहराना चाहिए.