Vikas ki kalam

कलेक्टर साहब ने फिर जीत लिया जनता का दिल.. बरसते पानी में बिना छतरी के बच्चों के बीच पहुंचे कलेक्टर

कलेक्टर साहब ने फिर जीत लिया जनता का दिल..
बरसते पानी में बिना छतरी के बच्चों के बीच पहुंचे कलेक्टर

Jabalpur collector stood with children without umbrella in raining water


अपनी अनोखी मगर प्रभावशाली कार्यप्रणाली के लिए मशहूर जबलपुर कलेक्टर  डॉक्टर इलैया राजा टी ने एक बार फिर से सभी को चौका दिया। दरअसल मुख्य समारोह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तेज बारिश को लेकर काफी अव्यवस्था निर्मित हो गई।प्रोटोकॉल के तहत पहुंचे कलेक्टर ने देखा कि बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए बरसते पानी में खड़े हैं। कई बच्चे तो लगातार भिगने के कारण ठंड से कांप रहे थे। इसके बाद कलेक्टर इलैया राजा टी अपनी संवेदना दिखाते हुए भारी बारिश में स्कूली बच्चों के बीच पहुंच गए। बच्चों को बारिश में भीगता हुआ देख कलेक्टर भी बिना छतरी लगाए ही मैदान में उतर आए। उन्होंने बच्चों से कार्यक्रम रद्द करने की अपील की। लेकिन बच्चे कार्यक्रम करने पर अड़े रहे। बच्चों के इस देशभक्ति जज्बे को देखते हुए कलेक्टर को बच्चों के सामने झूकना पड़ा। इस दौरान कलेक्टर भी खुद बच्चों के साथ भिगते हुए मुख्य मैदान पर ही खड़े रहे।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने