निगम के सहायक यंत्री की कमाई खंगालने तड़की सुबह पहुंची EOW
करोड़ों की सम्पत्ति उजागर होने की खबर
जबलपुर के रतन नगर में रहने वाले निगम के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि बुधवार की सुबह उनके घर आए बिन बुलाए मेहमान अपने साथ मुसीबतों का पहाड़ लेकर आएंगे। लेकिन हुआ वही जो कभी सपने में भी नही सोचा गया था। दरअसल
आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो जबलपुर की टीम बुधवार की तड़की सुबह नगर निगम के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के घर जा धमकी। जहां टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अहम दस्तावेज जप्त किए हैं।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत का गोपनीय सत्यापन उप निरीक्षक विशाखा तिवारी प्रकोष्ठ इकाई , जबलपुर से कराया गया ।
आय से अधिक संपत्ति का है मामला..
गोपनीय सत्यापन में आये साक्ष्यों के आधार पर अपनी सेवा अवधि के दौरान सहायक यंत्री श्री शुक्ला को वैध स्त्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उनके द्वारा किये गये व्यय एवं अर्जित संपत्ति 203 प्रतिशत होना पाया गया । अतः धारा 13 ( 1 ) बी , 13 ( 2 ) भ्रनिअ . 1988 संशोधित अधिनियम , 2018 के अंतर्गत् अपराध क्रमांक -75 / 22 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना निरीक्षक श्री स्वर्णजीत सिंह धामी , प्रकोष्ठ इकाई , जबलपुर के द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान दिनांक 3/8 / 2022 को विधिवत् मान न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर प्रातः आरोपी के निवास स्थान रतन नगर , जबलपुर में प्रकोष्ठ इकाई , जबलपुर एवं सागर की संयुक्त टीम द्वारा सर्च कार्यवाही प्रारंभ की गई जो जारी है ।
आदित्य शुक्ला की अघोषित संपत्ति का ब्यौरा
अभी तक प्राप्त साक्ष्यानुसार आरोपी द्वारा निम्नलिखित संपत्ति अर्जित करना पाया FINA गया : 1 2 3 4 +66 166 5 8 भू – खण्ड ए -16 , रतन नगर 3900 वर्ग फुट , उपरोक्त भू – खण्ड पर आलीशान भवन का निर्माण , पैतृक भू – खण्ड बी 43 रतन नगर ( 1500 वर्ग फुट ) पर पुराने मकान को तोड़कर नवीन आलीशान मकान का निर्माण , किया करेंस कार , एमपी -20 सीएम 6574 , किया सेल्टास कार एमपी -20 सीएल 2490 , मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार एमपी -20 सीई 1682 , बुलेट मोटर साइकिल एमपी -20 एमजेड 6761 , स्कूटी सुजुकी एक्सेस एमीपी -20 एसयू 1437 बैंक में जमा राशि लगभग 6,40,000 / – रूपये । सर्च कार्यवाही में प्राप्त दस्तावेजों एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के द्वारा अर्जित संपत्ति एवं व्यय का आकलन किया जावेगा ।
छापामार कार्यवाही के दौरान निम्न अधिकारी रहे उपस्थित
सर्च कार्यवाही निरीक्षक श्री स्वर्णजीत सिंह धामी , निरीक्षक श्रीमति उमा नवल आर्य , निरीक्षक श्रीमति प्रेरणा पाण्डेय , उप निरीक्षक श्रीमति विशाखा तिवारी , उप निरीक्षक श्रीमति फरजाना परवीन , उप निरीक्षक श्री गोविंद यादव एवं अन्य सदस्यों द्वारा की जा रही है