Vikas ki kalam

JABALPUR : डिप्थीरिया की जानलेवा बीमारी से मुक्ति दिलाने जिले में चलेगा चाइल्ड वैक्सीनेशन अभियान.



जबलपुर  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज सोमवार को आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में मौजूद सभी विभागों के जिला अधिकारियों ने डिप्थीरिया (गलघोंटू) की जानलेवा बीमारी से बच्चों को मुक्ति दिलाने 16 से 31 अगस्त तक जिले में चलाये जाने वाले चाइल्ड वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया । जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना ने बैठक में मौजूद सभी विभागों के जिला अधिकारियों को यह संकल्प दिलाया । जिला अधिकारियों द्वारा इस संकल्प में कहा गया है कि अपने विभाग के मैदानी अमले के सहयोग से बच्चों में डिप्थीरिया की बीमारी को खत्म करने चलाये जाने वाले चाईल्ड वैक्सीनेशन अभियान की अभिभावकों को जानकारी दी जायेगी । इसके साथ ही अभिभावकों को अभियान में लगाये जाने वाली डीपीटी और टीडी की वैक्सीन के फायदे भी बताये जायेंगे । बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया ने बताया कि डिप्थीरिया की बीमारी को खत्म करने चाइल्ड अभियान के तहत पांच वर्ष की आयु के बच्चों को डीपीटी तथा दस एवं सोलह वर्ष के बच्चों को  टीडी की वैक्सीन लगाई जायेगी । जिले में अभियान के तहत लगभग 90 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है । वैक्सीन लगाने की शुरुआत स्कूलों से की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने