Vikas ki kalam

Sonali Phogat Death : सोनाली फोगाट फिट थीं, उन्हें हार्ट अटैक नहीं आ सकता', बहन ने की CBI जांच की मांग

 

भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मंगलवार को गोवा में हार्ट अटैक से मौत हो गई है, अचानक से उनके ऐसे जानें से हर कोई हैरान है और लोगों को भरोसा नहीं हो रहा कि मात्र 42 साल की उम्र में सोनाली इस दुनिया को अलविदा कह गई. ऐसे में जब से ये खबर सामने आई है सोनाली का परिवार लगातार इस मौत पर सवाल उठा रहा है. बता दें कि मौत से पहले सोनाली ने अपनी मां से आखिरी बात की थी। इसमें उन्होंने अपने ऊपर कुछ किए जाने का शक जताया था. वहीं सोनाली की बहन ने खुलकर कहा है कि सोनाली को हार्ट अटैक नहीं आ सकता, वे काफी फिट थीं और ऐसा लग रहा है कि उनके साथ कुछ गलत हुआ है. इसके साथ ही सोनीली की बहन रमने ने आगे कहा कि हम इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं. हमारा परिवार ये मान ही नहीं सकता कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई. उन्हें कोई मेडिकल प्रोब्लम नहीं थी

गोवा पुलिस ने दर्ज किया अप्राकृतिक मौत का मामला

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोनाली फोगट 22 अगस्त को अपने स्टाफ के साथ एक इवेंट में शामिल होने के लिए गोवा आई थी और अंजुना के एक होटल में ठहरी हुई थी. 23 अगस्त की सुबह, वह होटल में असहज महसूस करने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि संबंधित गवाहों के आगे बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अंजुना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टरों का एक पैनल नियुक्त करने के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक मेडिसिन विभाग को लिखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाली फोगट का पोस्टमार्टम 24 अगस्त बुधवार को किया जाएगा.

मां को कहा था कुछ गलत हो रहा है

सोनाली फोगाट की एक और बहन रूपेश ने कहा, सोनाली ने मौत से पहले शाम को कॉल की थी. उन्होंने बताया कि सोनाली व्हाट्सएप पर बात करना चाहती थी और कहा था कि कुछ गड़बड़ हो रहा है. बाद में उन्होंने फोन कट कर दिया और बाद में फिर फोन नहीं उठाया. इससे पहले सोनाली की बहन ने दावा किया था कि उनकी एक दिन पहले भी सोनाली से फोन पर बात हुई थी.इस दौरान सोनाली फोगाट ने कहा था कि वे ठीक हैं. शूटिंग के लिए जा रही हैं, उन्होंने बताया था कि वे 27 तारीख को लौट कर आ जाएंगी. उन्होंने कहा, फिर सोमवार सुबह बात हुई तो उन्होंने मां से बात की इस दौरान सोनाली ने अपनी मां को बताया कि खाना खाने के बाद उनके शरीर में कुछ हरकत सी हो रही है और ऐसा लग रहा है कि खाने में कुछ गड़बड़ की गई है 

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने