पश्चिम मध्य रेलवे में 'स्वच्छता पखवाड़ा'
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे पर भी तीनों मण्डलों में 'स्वच्छता पखवाड़ा' अभियान चलाया जा रहा। इस अभियान में तीनों मण्डलों पर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों द्वारा स्टेशन परिसर, रेलगाड़ियों, कार्य स्थल को साफ सुथरा बनाने के साथ-साथ यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है।
इस अभियान की शुरूआत तीनों मण्डलों पर सभी मण्डल रेल प्रबंधकों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ लेकर की।
स्वच्छता पखवाड़े के प्रति चलाया गया जागरुकता अभियान के दूसरे दिन 'सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम।
स्वच्छता पखवाड़े अभियान के तीसरे दिन तीनों मण्डलों पर 'स्वच्छ सवांद दिवस' के अवसर पर स्वच्छता सवांद के दौरान रेलवे स्टेशनों, रेलवे कॉलोनी तथा सर्कुलेटिंग एरिया में लोंगों से भेंट कर स्वच्छता पर सवांद किया।
ङ स्वच्छता पखवाड़े के अंतगर्त चौथे दिन ङ'स्वच्छ स्टेशन दिवस'ङ के रूप में मनाया गया। तीनों मण्डलों द्वारा सभी रेलवे स्टेशनों पर स्थित समस्त डिपो, कार्यालयों सहित सर्कुलेटिंग एरिया सभी प्लेटफार्म, पैदल पुल, रेलवे लाइन की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।
पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के द्वारा तीनों मण्डलों के मंडल रेल प्रबंधकों एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और रेल कमिNयों को सफाई अभियान को सफल बनाने एवं अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा इसी तरह आगे भी सक्रिय भागीदारी निभाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।