परिजनों की याद में पौधारोपण कर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने की पहल
जबलपुर ।एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने शनिवार से प्रारंभ हुए श्राद्ध पक्ष में एक अनूठी पहल कर ‘परिजन की याद में पौधारोपण कार्यक्रम’ की शुरूआत की। आज सुबह रामपुर स्थित आवासीय परिसर में कल्याण भवन से आजाद चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित उद्यान का नवीनीकरण व उद्घाटन विद्युत कार्मिकों ने पौधारोपण कर के किया। उद्यान में ८० विद्युत कार्मिकों ने अपने परिजन की स्मृति को पौधे के रूप में रौंप कर उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। परिजन की याद में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत के अवसर पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारीऔरएमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने भी पौधों को रौंपा।पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने कहा कि उद्यान के नवीनीकरण होने से आवासीय परिसर के रहवासियों को एक महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध हो गई। पावर ट्रांसमिशन के प्रबंध संचालक श्री सुनील तिवारी ने कहा कि श्राद्ध पक्ष में परिजन की यादों को इससे बेहतर ढंग से संजोया नहीं जा सकता। पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजीव गुप्ता ने कहा कि कंपनी के शक्तभिवन सिविल मेंटेंनेंस डिवीजन द्वारा लगभग एक एकड़ क्षेत्र में उद्यान को विकसित किया जाएगा। उद्यान को विकसित करने के प्रथम चरण में दौ सौ पौधों का रोपण किया जाएगा, जिसमें ८० पौधों का रोपण आज विद्युत कार्मिकों द्वारा किया गया। पौधों को सुरक्षित रखने के लिए उद्यान के चारो ओर कटीले तारों की फेसिंग की गई है।परिजन की याद में पौधारोपण कार्यक्रम में राजीव गुप्ता, प्रकाश पचौरी, अखलिेश अग्रवाल, आलोक श्रीवास्तव, वीपी साहू, राजीव सरैया, ज्ञान सनोरिया, बी. के. गंगवार, भगवानदीन शर्मा, उर्मि मित्तल सहित अनेक पुरूष व महिला कार्मिकों ने सपरिवार पौधारोपण किया।