आयुध निर्माणी खमरिया में लगी आग, आधा दर्जन कर्मी झुलसे, बारूद मिश्रण बनाने के दौरान हादसा
जबलपुर।
आयुध निर्माणी खमरिया के एफ-६ सेक्शन में गुरुवार दोपहर हुये अग्नि हादसे में आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी घायल हो गये. आयुध निर्माणी का फिलिंग सेक्शन है एफ-६ में बारूद का मिश्रण तैयार करते समय यह घटना हुई। सभी घायलों को आयुध निर्माणी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है। हादसे में सात श्रमिकों के घायल होने की सूचना है। आग से झुलसे कर्मचारी करन आर्या ने बताया कि दोपहर में साथियों के साथ काम कर रहा था। कुछ साथी बिल्डिंग के भीतर थे। अचानक भीतर से धुआं निकलते देखा। जब तक कुछ समझ पाता, आग भभक गई। सभी लोग यहां-वहां भागने लगे। दो साथी तो जलते हुए बाहर भागे। उस समय ऐसा लग रहा था जैसे पूरा सेक्शन आग के हवाले हो गया हो। कर्मचारियों के मुताबिक फैक्ट्री के जिस फिलिंग-६ सेक्शन में आग लगी थी, उस सेक्शन में मेल्टर मशीन से बारूद को मिक्स करने के बाद पिघलाने का काम किया जाता है। पिघले हुए बारूद को ट्रे में रखते समय बारूद में आग लगी और हादसा हो गया। घायलों में नंदकिशोर, करण आर्य, अंकित तिवारी, कालूराम मीणा, विजय और श्याम देव शामिल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।