जबलपुर में चोरी की बिजली से रौशन था बिजली कार्यालय. पहली बार विभाग के खिलाफ बना पंचनामा
जबलपुर।
नया गाँव में विद्युत मंडल के अधिकारियों के बंगलों में बिजली चोरी उजागर करने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे बिजली उपभोक्ता अधिकार आंदोलन में एक नया खुलासा किया गया। कांग्रेस ने यहाँ साउथ डिवीजन में आने वाले गढ़ा-पुरवा के बिजली कार्यालय में अधिकारियों के द्वारा की जा रही बिजली चोरी का मौके पर खुलासा किया। यह विद्युत मंडल के इतिहास में पहली घटना थी कि जब विद्युत विभाग के किसी कार्यालय के खिलाफ पंचनामे की कार्रवाई की गई। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि गढ़ा पुरवा कार्यालय में बिजली विभाग के द्वारा चोरी से बिजली जलाई जा रही थी। जो मेन सर्विस लाइन मीटर से कनेक्ट होकर इनके दफ्तर में आनी थी उसको डायरेक्ट जोड़कर बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। मौके पर देखा गया कि बिजली मीटर बंद पड़ा है। गढ़ा पुरवा के एई भूपेंद्र चौरसिया से जब इस बात पर सवाल किया गया तो वह नि:शब्द रहे। आनन-फानन में उनसे जब इस विद्युत मीटर का बिल मांगा गया तो उनके द्वारा प्रस्तुत बिल में यूनिट खपत ९३४० दर्शाई गई जबकि बंद पड़े मीटर में यूनिट खपत ९३१० मौजूद थी। मामले पर कुछ जवाब न देने की स्थिति में बिजली अधिकारी अपना दोष छोटे कर्मचारियों पर मढ़ते नजर आए। कांग्रेस ने इस मौके पर इस विद्युत मीटर के पंचनामा बनाने की मांग एसई सिटी सर्किल सुनील त्रिवेदी से की। इसके साथ ही इन दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की।
मौके पर किया धरना प्रदर्शन...........
कार्यालय के सामने अपनी मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर बैठे कांग्रेसियो के समक्ष एसई ने पंचनामे की कार्यवाही की जो कि इतिहास में पहला वाक्या होगा कि बिजली विभाग के खिलाफ पंचनामे की कार्रवाई की गई। इसके साथ कांग्रेसजनों ने एसई से मांग की कि दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए। जिसको लेके उन्होंने मंगलवार तक कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके पश्चात धरना समाप्त किया गया।
ये रहे शामिल...........
शुक्रवार को इस बड़े खुलासे में मुख्य रूप से सौरभ नाटी शर्मा, शेष नारायण, बाबा यादव, नीरज शुक्ला, संदीप चढ़ार, रितेश गुप्ता, आरिफ बेग, विक्रम ठाकुर, अभिनव जैन, विवेक जैन,अजीत लोधी, राज शर्मा, चंदन जैन, प्रलभ सोनी, दुर्गेश पाठक, श्रेष्ट ठाकुर, अश्विनी सोनी, सुमन जैन, दीपेश पटेल, संजय साहू, शुभम अग्रवाल, नीरज कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
AJAB-GAJAB
Crime
ghotala
Madhya Pradesh
police
Shivraj Singh Chouhaan
top
ख़बर हट के
जबलपुर jabalpur