Vikas ki kalam

जबलपुर महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स करेगा व्यापार मेले का आयोजन

 जबलपुर महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स करेगा व्यापार मेले का आयोजन 


 

जबलपुर। 

महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री की कार्यकारणी समिति की बैठक में उद्योग स्वरोजगार व्यापार मेले के आयोजन का निर्णय लिया गया। बैठक चेंबर अध्यक्ष रवि गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। यह मेला आगामी नवम्बर, दिसम्बर माह में आयोजित किया जा सकता है। कार्यकारणी ने मेले को भव्य व रोजगार तथा उद्योग व्यापार के प्रचार प्रसार में सहयोगी भूमिका स्वरुप रखने पर जोर दिया। मेले में  महाकोशल क्षेत्र का उद्योग एवं व्यापार सम्मलेन आयोजन भी प्रस्तावित है। बैठक में शासन प्रशासन द्वारा क्लस्टर योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में निर्माण किये जाने वाले कलस्टरों के साथ सहयोगात्मक रूप से जुड़कर उन्हें मूर्त रूप प्रदान करने जोर दिया गया। चेम्बर प्रवक्ता हेमराज अग्रवाल ने बताया कि इसके तहत जबलपुर में जहाँ एक और रेडीमेट गारमेंट क्लस्टर, मिष्ठान कलस्टर की स्वीकृति हो चुकी है व कार्य प्रारंभ है उसी क्रम में फर्नीचर क्लस्टर, गोल्ड क्लस्टर तथा खाद्य प्रसंस्करण के साथ साथ इलेक्ट्रोनिक पाट्र्स एवं ड्रोन निर्माण कलस्टर स्थापना के प्रयास चल रहे है। बैठक का संचालन मानसेवी मंत्री शंकर नाग्देव एवं आभार सहमंत्री अखिल मिश्र ने किया। बैठक में चेम्बर उपाध्यक्ष राजेश चंडोक, हेमराज अग्रवाल, युवराज जैन गढ़ावाल, अनूप अग्रवाल, नवनीत जैन, राजेश अग्रवाल,  विनोद पहारिया, मेवालाल छिरोल्या, उमेश पारवानी, राजा सराफ, उमेश जैन,  दिलीप तलरेजा,  नितिन जैन, आर एस छाबड़ा, अनिल वाधवा, प्रदीप बिस्वारी, अरुण पवार, निखिल पाहवा, केवल सावलानी, प्रदीप मंध्यानी, मगन भाई पटेल, संजय सखी, सुधीर सोनकर, सुनील चांदवानी, केलाश साहू, मीतेश पटेल, गौरव गुप्ता, संजय टेकचंदानी, मयंक अग्रवाल, अमित जैन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने