Vikas ki kalam

सीएम राईज स्वूâल की प्राचार्य ने बनाया गलती का रिकॉर्ड मूल्यांकन में त्रुटि करने वालें शिक्षकों पर लगा अर्थदंड



सीएम राईज स्वूâल की प्राचार्य ने बनाया गलती का रिकॉर्ड
मूल्यांकन में त्रुटि करने वालें शिक्षकों पर लगा अर्थदंड


जबलपुर । दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के टॉप करने की खबर तो आम बात है. लेकिन इस बार शिक्षकों प्राचार्यों ने भी टॉप किया है. जिले की मेरिट लिस्ट में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय मेडिकल गढ़ा की शिक्षिका किरण राव जिले की मेरिट लिस्ट में टॉप पर है. श्रीमति किरण राव ने बोर्ड परीक्षाओं की कापियों को जांचने में सबसे अधिक गलती करने में जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. जिनपर ३ हजार ८ सौ ५० रुपये अर्थदंड लगाया गया है. यह दंड राशी जिले में सबसे अधिक है. गौरतलब है की सीएम राईज स्वूâल जबलपुर के मुख्य मूल्यांकन अधिकारी ने गत दिवस दसवी और बारहवी के की परीक्षा के मूल्यांकन में गलती करने वाले शिक्षकों की सूची जारी की. जिस शिक्षक ने बच्चों की कापियां चेक करने में जितनी गलती की उसपर उतना अर्थ दंड लगाया गया है. जिसमें सबसे कम अर्थ दंड ५० रुपये हनुमानताल उमा विद्यालय की श्रीमति कौशल, पंचशील उमा विद्यालय के आरसी चक्रवर्ती, सोनपुर शासकीय स्वूâल की अंजुम खान, गोविंदगज हितकारिणी स्वूâल की पूनम पटेल, माडल हाई स्वूâल की अंजना राणा, खिरहनीकला के प्रेमप्रकाश चतुर्वेदी, सोनपुर के उमाशंकर पटेल और गढ़ा हितकारिणी के राजेश परोसा पर लगा है. सबसे अधिक अर्थ दंड मेडिकल गढ़ा की शिक्षक किरण राव पर ३८५० रुपये लगाया गया है. वहीं दूसरे स्थान पर तेवर उमा विद्यालय की स्मृति सिंह और कांचघर निर्मला हाईस्वूâल की निशा तिवारी, कालाडूमर उमा विद्यालय के एसके पटेल, करौंदी ग्राम उमा विद्यालय के जेपी झारिया हैं. सभी पर १५०० रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. जिले करीब ३८ शिक्षकों पर बोर्ड परीक्षाओं की कापियां जांचने में गलती करने पर अर्थदंड लगाया गया है. सभी को अर्थदंड की राशि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के खाते में जमा करने के निर्देश दिये गये हैं.

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने