जबलपुर में अन्तर्राष्ट्रीय बधिर दिवस समारोह का आयोजन
जबलपुर । शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में ६४ वें अन्तर्राष्ट्रीय बधिर दिवस पर शुभारंभ हुआ। आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक, श्रीमती ज्योति विनोद लोधी के कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर व श्रवण बाधितार्थ
छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं का फीता काट कर शुभारंभ किया गया। बच्चों ने नींबू चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, गोला फेंक, रांगोली, चित्रकला, मेंहदी आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। आयोजन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि दिव्यांगों की श्रेणी श्रवण बाधित के लिये पूरी दुनिया में समर्पित बधिर दिवस उनके हित में सोचने का दिवस है। आज उनके विकास, शिक्षा, रोजगार के लिये शासन स्तर पर नवीन प्रोग्राम बनाये जाते हैं। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व मेडल लायन्स क्लब, मार्बल राक्स जबलपुर द्वारा उपलब्ध कराये गये। लायंस क्लब, मार्बल राक्स जबलपुर के
नरेंद्र जैन, आईएस राजपूत आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों के स्वल्पाहार मिष्ठान वितरण ममत्व सेवा केन्द्र जबलपुर की ओर से दीपक पचौरी, संरक्षक के के शुक्ला ने किया। प्रतियोगिताओं में श्रीमती पंकजा शुक्ला, श्रीमती आर्या भारती दीक्षित, श्रीमती संगीता दुबे का उल्लेखनीय योगदान रहा। इस अवसर पर शाला का समस्त स्टाफ श्रीमती संघ्या दुबे, प्रतिमा सिंह, श्रीमती ममता त्रिवेदी, एसके सिंह, केके पारिक, श्रीमती रीता भिलमें, हेमन्त ठाकुर आदि की उपस्थिति सराहनीय रही। विद्यालय के अधीक्षक अनिल परस्ते ने बधिर दिवस मनाये जाने के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।