Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन


 दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए  संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन



जबलपुर। दिव्यांगजन को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए नर्मदा जैक्शन होटल में संभाग स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, दिव्यांगजन के राष्ट्रीय एंबेसेडर अंजली अग्रवाल, संयुक्त आयुक्त अरविंद यादव, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय में निशक्तजन आशीष दीक्षित सहित अन्य अधिकारी व सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे। आयुक्त निशक्तजन संदीप रजक की अध्यक्षता में साइटसेवर्स और आयुक्त निशक्तजन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला में श्री रजक ने कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए संवेदनशीलता की भावना हो और उस आधार पर उनके कल्याण व विकास के लिये कार्य हो। जबलपुर में दिव्यांगजनों के हित के लिये अच्छे वातावरण का निर्माण हो और उनके कल्याण के लिये ऐसे कार्य हों जिससे जबलपुर एक आदर्श जिला के रूप में पहचाना जाये सभी लोग अपनी सीमा से आगे बढ़कर निशक्तजन कल्याण पर ध्यान दें और कार्य करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनो के लिये कई कल्याणकारी योजनायें हैं जिस पर कार्य कर उनके हित में कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने कहा कि शासन दिव्यांगों के लिये कई कल्याणकारी योजना बनाए है और वे संचालित हो रहे हैं। साथ ही दिव्यांगजनों के प्रति जन सामान्य की सोच बदली है उनके स्वास्थ्य, शिक्षा व सुविधाओं की सुनिश्चिता की जा रही है। उन्हें उपकरण दिये जा रहे हैं साथ ही उनकी अलग-अलग आवश्यकताओं को देखकर-समझकर उनके कल्याण के लिये सुगमता का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जगह उनके सुगमता व कल्याण के लिये विचार विकसित करने की जरूरत है और ऐसे विचार से उनके कमियों को दूर किया जा सकता है, जो दिव्यांगता के बाधक हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में उनके कल्याण के लिये बहुत कुछ सीखने को मिला। उनके लिये रेम्प व रैलिंग्स के साथ अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिये जिला प्रशासन प्राथमिकता से कार्य करेगा। राष्ट्रीय ब्रांड एबेसेडर अंजली अग्रवाल ने अपने प्रेजेंटेशन में विशेष रूप से दिव्यांगजनों की सुगमता, उनकी सुरक्षा, उनमें भरोसा व सामथ्र्य विकसित करने पर जोर देकर इस ओर ध्यान देने को कहा। साथ ही इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की। डॉ. जितेन्द्र जामदार ने कहा कि दिव्यांगजनो के कल्याण के लिये सभी शासकीय, अशासकीय संस्थायें मिलजुलकर अच्छे से कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पूरी ऊर्जा के साथ दिव्यांगजनों के कल्याण के लिये कार्य करने की आवश्यकता है। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण श्री दीक्षित ने दिव्यांगजनों के कल्याण के लिये किये जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी देते हुए इस दिशा में और प्रभावी कार्य करने को कहा ताकि दिव्यांगजनों की निशक्तता, सशक्तता के रूप में सामने आये। कार्यशाला के दौरान दिव्यांग एचीवर रजनीश अग्रवाल, देवेन्द्र सोनी व सुदामा ने अपने उपलब्धियों के बारे में बताया। कार्यशाला में अरविंद पाठक, संयोजक सिंधिया फाउंडेशन, पियूष जैन प्रांत सचिव सक्षम महाकौशल,श्रीमती जयश्री कुमार स्टेट हेड साइटसेवर्स भी मौजूद थे।

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post