जबलपुर में है साढ़े ३ सौ साल पुराना मनोकामना सिद्धीविनायक गणेश मंदिर
जबलपुर। जबलपुर शहर के हृदय स्थल सुनरहाई सराफा बाजार में स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर अत्यंत प्राचीन मंदिरों में से एक है। मंदिर के पुजारी के मुताबिक यह मंदिर ३५० सौ साल पुराना है और यहां भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती हैं। १२ महीनें यहां श्रद्धालु अर्जी लगाते हैं। इन्हें मनोकामना वालें गणेश जी भी कहा जाता है। सुरनहाई सराफा बाजार अंबा मार्केट के सामने स्थित गणेश उत्सव के दौरान विविध कार्यक्रम किए जा रहे हैं वहीं श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मंदिर के पुजारी अमित तिवारी, संजू तिवारी ने बताया कि लगभग ३५० सौ साल पुराने इस मंदिर में भगवान श्री गणेश सपरिवार विराजित है। गणेश जी के साथ ऋद्धि-सिद्धी और महादेव व माता पार्वती विराजित है। जहां पर प्रतिमा विराजित है उसके नीचे एक तिजोरी है और वहां सरफराज शेषनाग पहरा देते है। इस मंदिर में सच्ची श्रद्धा भक्ति के साथ जो भी श्रद्धालु मन्नत करने जाता है उसकी मुरादें पूरी होती है। अशोक तिवारी, रामचंद्र सोनी, राजकुमार सोनी आदि ने १० दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान यहां होने वालें कार्यक्रमों में उपस्थिति का आग्रह किया है।